VMGMC Group D Vacancy 2025: 153 पदों पर आवेदन शुरू – अंतिम तारीख 12 नवंबर!

VMGMC Group D Vacancy 2025: 153 पदों पर आवेदन शुरू – अंतिम तारीख 12 नवंबर!

VMGMC Group D Vacancy 2025: VMGMC की तरफ से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें “Group D” के 153 पद को लेकर भर्ती होने के बारे में जानकारी दी गई है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो VMGMC Group D Vacancy के तहत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वह सभी अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन के माध्यम से VMGMC के जारी हुए नोटिफिकेशन आधारित जानकारी हासिल कर जमा कर सकते हैं। Group D पद के तहत विभिन्न प्रकार की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

VMGMC Group D Vacancy 2025: 153 पदों पर आवेदन शुरू – अंतिम तारीख 12 नवंबर!
VMGMC Group D Vacancy 2025

आज हम अपने इस आर्टिकल में VMGMC Group D Vacancy 2025 से संबंधित कुछ जुड़ी हुई बातों का उल्लेख करेंगे। जिसे पढ़कर इच्छुक नौजवान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को अंतिम तारीख से पहले जमा कर सकते हैं। VMGMC से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते है।

VMGMC Group D Vacancy 2025 Post Details

VMGMC यानि Vaishampayan Memorial Government Medical College कहते है। जोकि महाराष्ट्र में Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj Sarvopchar Rugnalaya, Solapur (VMGMC) के नाम से जाना जाता है। जिसमें Medical College Level Viral Research & Medical Education के तौर पर काम किया है। जिसे शिक्षण अस्पताल के रूप में सेवाएं प्रदान करता है।

ऐसे में जो भी नौजवान “Group D” Post जैसे कि-:

पद का नाम (Post Name)कुल पद (Total Posts)
Clerk (कक्षसेवक)123
OPD Servant (ओपीडी सेवक)09
Peon (शिपाई)03
Gardener (माली)01
Pump Attendant (पंप अटेंडेंट)01
X-Ray Servant (एक्स-रे सेवक)01
Laboratory Servant (प्रयोगशाला सेवक)02
Fourth Class Employee (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)02
Patient Carrier (रोगी वाहक)01
Assistant Cook (सहायक रसोइया)03
Diet Servant (आहार सेवक)03
Store Servant (स्टोर सेवक)02
Ward Mother Room Attendant (वार्ड मदर रूम अटेंडेंट)02

विभिन्न प्रकार के मिलाकर कुल 153 पद के तहत आवेदन करना चाहते हैं। वह अपने आवेदन पत्र 12 नवंबर 2025 की अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

VMGMC Group D Vacancy 2025 संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जिसमें हमने Age Limit, Education Qualification, Application Fees, Documents & VMGMC Group D Vacancy Apply Process जैसी सभी बातों का उल्लेख विस्तार पूर्वक किया गया है।

VMGMC Group D Vacancy 2025 Last Date

VMGMC Group D भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से 22 अक्टूबर 2025 से भरा जा रहा है। जिसे उम्मीदवार को 12 नवंबर 2025 की अंतिम तारीख तक पूरा कर लेना है।

VMGMC Group D भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप VMGMC की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

VMGMC Group D Vacancy 2025 Age Limit

VMGMC Group D Vacancy में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रह सकती है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार VMGMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Also Read – DEE Assistant Teacher Vacancy 2025: Lower, Upper प्राइमरी स्कूलों में 10,673 सीधी नियुक्ति – करें आवेदन!

VMGMC Group D Vacancy 2025 Education Qualification

Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj Sarvopchar Rugnalaya, Solapur (VMGMC) की तरफ से निकाले गए Group D पद के तहत आवेदन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र और अगर पद संबंधित विषय में Special प्रमाण पत्र मांगा जाए तो दे सकते है।

Vaishampayan Memorial Government Medical College (VMGMC) भर्ती में शामिल उम्मीदवार के पास Domicile Certificate महाराष्ट्र राज्य का होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

Group D Vacancy से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

VMGMC Group D Vacancy 2025 Salary

Group D Post में चयन उम्मीदवार को पद के अनुसार वेतनमान Pay Scale level-1 के तहत दिया जा सकता है जोकि ₹15,000-₹47,600 प्रतिमाह रह सकता है। वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती के जारी हुए नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

VMGMC Group D Vacancy 2025 Selection Process

Group D Post के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार से उनके पद के हिसाब से लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार परीक्षा के तौर पर चयन किया जा सकता है। इसके उपरांत अंत में दस्तावेज सत्यापन भी किया जा सकता है।

वीएमजीएमसी भर्ती संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read – CSIR NBRI MTS Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका – MTS पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू!

VMGMC Group D Vacancy 2025 Application Fees

VMGMC Group D Vacancy पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार से पद के अनुकूल शुल्क फीस चार्ज किया जा सकता है। जोकि श्रेणी वर्ग अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Open / अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार से शुल्क फीस रु. 1000 ली जा सकती है।

पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस / अनाथ / पीडब्ल्यूबीडीआर वर्ग उम्मीदवार से आवेदन शुल्क फीस ₹900 ली जा सकती है।

भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूबीडी भूतपूर्व सैनिक वर्ग उम्मीदवार को शुल्क फीस में छूट प्राप्त हो सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को VMGMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां पर आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

VMGMC Group D Vacancy 2025 Documents

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • Domicile Certificate
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

VMGMC Group D Vacancy 2025 Apply Process

इच्छुक उम्मीदवारों का सबसे पहले तो VMGMC Group D Vacancy Apply Process के लिए www.vmgmc.edu.in आधिकारिक वेबसाइट आना होगा।

अब इस वेबसाइट पर आपको “ग्रुप डी ऑनलाइन परीक्षा 2025” का एक लिंक दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

अब आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करके रजिस्टर आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब प्राप्त आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन प्रोसेस को पूरा कर लेना है। जिसके बाद आपके सामने भर्ती के लिए एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।

अब आपको ग्रुप डी पद भर्ती के आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है तथा भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना।

आप पेमेंट के बटन पर क्लिक करें और ऑनलाइन मोड पर शुल्क फीस का भुगतान कर सबमिट कर दें।

अब आपको स्क्रीन के ऊपर एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा। जिसे आपने स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में VMGMC Group D Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Leave a Comment