UPSSSC Group C Vacancy 2025 : लेखपाल, कनिष्ठ सहायक समेत 44,000 से अधिक पदों की अधिसूचना जारी

UPSSSC Group C Vacancy 2025 : लेखपाल, कनिष्ठ सहायक समेत 44,000 से अधिक पदों की अधिसूचना जारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPSSSC Group C Vacancy 2025 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा PET यानी की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं। लेकिन जो अभ्यर्थी लेखपाल, तकनीकी सेवा और कनिष्ठ सहायक एवं अधिशासी अधिकारी के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने से निकलकर आ रही है। 

UPSSSC Group C Vacancy 2025 : लेखपाल, कनिष्ठ सहायक समेत 44,000 से अधिक पदों की अधिसूचना जारी
UPSSSC Group C Vacancy 2025

दरसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा जल्द ही प्रदेश में 44,000 से अधिक पदों पर सीधी भर्तियां की जायेगी। जिसमें से लेखपाल के 7,994 पद शामिल हैं और कनिष्ठ सहायक के 4,582 पद शामिल है, जबकि तकनीकी सेवा के 5,431 पद एवं अधिशासी अधिकारी के 320 पद शामिल है। इन सभी पदों को भरने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।

ऑनलाइन पोर्टल ई-अधियाचन के माध्यम से होंगी भर्तियों

आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खाली पड़े हुए लेखपाल, तकनीकी सेवा और कनिष्ठ सहायक एवं अधिशासी अधिकारी के लगभग 44,000 से अधिक पदों को भरने के लिए निर्देश जारी कर दिए है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी विभागों को निर्देश दे दिए हैं कि इन सभी पदों को भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ई-अधियाचन का इस्तेमाल किया जाए यानी कि ऑनलाइन पोर्टल ई-अधियाचन के माध्यम के माध्यम से इन सभी पदों को भरा जाएगा।

Read More – UP Sahkarita Vibhag Vacancy 2025 : IBPS परीक्षा द्वारा 12,500 रिक्त पदों पर सहकारी संस्थाओं में होगी भर्तियाँ

UPSSSC Group C Vacancy 2025 Post Details

पद का नाम (Post Name)पद संख्या (Vacancy Count)
लेखपाल (Lekhpal)7994
तकनीकी सेवा (Technical Service)5431
कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)4582
अधिशासी अधिकारी (Executive Officer)320
मत्स्य अधिकारी (Fishery Officer)105
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist)397
बीजीसी तकनीशियन (BGC Technician)255
कंपाउंडर (Compounder)560
आबकारी सिपाही (Excise Constable)564
सहायक विकास अधिकारी (Assistant Development Officer)545
सहायक बोरिंग तकनीशियन (Assistant Boring Technician)419
मानचित्रकार (Cartographer)संख्या नहीं दी गई
स्पर्श दृष्टिबाधित प्रशिक्षण स्नातक अध्यापक (Visually Impaired Training Graduate Teacher)संख्या नहीं दी गई
अधीक्षक कार्यशाला (Workshop Superintendent)संख्या नहीं दी गई
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (Assistant Statistical Officer – Fishery Inspector)संख्या नहीं दी गई

इस बार लेखपाल के पदों के लिए सर्वाधिक प्रस्ताव 

अगर देखा जाए तो इस बार सबसे ज्यादा पद लेखपाल के शामिल है, जिसके लिए आयोग की तरफ से प्रस्ताव मिला है। लेखपाल के 7994 पद, कनिष्ठ सहायक के 4582 पद, तकनीकी सेवा के 5431 पद, अधिशासी अधिकारी के 320 पद, कंपाउंडर 560, पद, आबकारी सिपाही 564 पद, सहायक विकास अधिकारी 545 पद, सहायक बोरिंग तकनीशियन 419 पद, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पद, बीजीसी तकनीशियन के 255 पद और मत्स्य अधिकारी के 105 पद शामिल है।

आयोग ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

हाल ही में आयोग ने प्रदेश के सभी विभागों में खाली पड़े हुए 44,000 से अधिक पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि पदों की संख्या से लेकर प्रस्ताव में मिली खामियों को ठीक किया जाए और उन्हें विभागों में भेजते हुए इसमें सुधार किया जाए।

आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एसटी, एससी और आरक्षित वर्ग की श्रेणी के खाली पडे हुए पदों की भी गणना की जाए और पता लगाया जा सके कि इन श्रेणी में कितने पद खाली है? ताकि एसटी, एससी और आरक्षित वर्ग की श्रेणी के खाली पड़े हुए पदों को ठीक से भरा जाए और आयु सीमा और योग्यता क्या है? इसकी भी जानकारी सामने आ सके एवं इन सभी पदों को भरने के लिए किसी भी प्रकार की बाधा ना आए।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में UPSSSC Group C Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment