UKSSSC Group C Calendar 2025 : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-C की भर्ती का कैलेंडर किया जारी, कब होगी भर्तियां

UKSSSC Calendar 2025-2026: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्तियों का कैलेंडर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UKSSSC Vacancy Calendar 2025 : अगर आप उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा ग्रुप- C और अन्य ग्रुप के पदों पर भर्ती होने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतज़ार काफी लंबे समय से कर रहे हैं। तो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप- C के अलग-अलग पदों पर भर्ती होने के लिए पूरा कैलेंडर जारी कर दिया हैं। हालांकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा ग्रुप- C के 14 भर्ती का जिक्र भी किया गया हैं।

UKSSSC Group C Calendar 2025 : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-C की भर्ती का कैलेंडर किया जारी, कब होगी भर्तियां
UKSSSC Group C Calendar 2025

नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कौन से पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा और इन पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जारी किये गए कैलेंडर मे देख सकते हैँ की दरोगा के पदों पर निकली गयी भर्तियों का शारीरिक मापदंड 28 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जायेगी।

इसके अलावा इंटर स्तर के पदों एवं अन्य पदों का विज्ञापन 05 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा, जिसमें रिक्त पदों की संख्या 386 रखी गयी हैं। जबकि स्नातक स्तर के पदों का विज्ञापन 21 जनवरी 2026 को किया जाएगा। हालंकि सभी पदों के विज्ञापन जारी होने की जानकारी के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गैर टेबले को देख सकते हैं और पता कर सकते हैं की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निकले गए तमाम पदों पर आवेदन करने के लिए विज्ञापन और परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा।

UKSSSC Calendar 2025-2026: (Vacancy & Exam Schedule)

पद वर्ग / भर्तीविज्ञापन तिथिकुल पदपरीक्षा / प्रक्रिया शुरू
वन दरोगा (Van Daroga) – शारीरिक माप-जोख / दक्षता परीक्षा12428 अक्टूबर 2025
सहायक लेखाकार आदि – लिखित परीक्षा के बाद टंकण/आयुवेधन17 नवंबर 2025
राज्य/जिला सदस्य – उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (साक्षात्कार)2015 दिसंबर 2025
सहायक अध्यापक L.T.T.O (विशेष शिक्षा शिक्षक)12 सितंबर 202512818 जनवरी 2026
विशेष तकनीकी अर्हता पद (विभिन्न विभाग)26 सितंबर 2025621 फरवरी 2026
वाहन चालक (Driver) – लिखित परीक्षा15 अक्टूबर 20253722 फरवरी 2026
कृषि (Intermediate/Graduate योग्यता) पद31 अक्टूबर 202521215 मार्च 2026
सहायक लेखाकार (Asst. Accountant)14 नवंबर 20253629 मार्च 2026
वाहन चालक – व्यावहारिक/अतिरिक्त परीक्षा17 अप्रैल 2026
सामान्य इंटर स्तर (कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक व अन्य)5 दिसंबर 202538610 मई 2026
आई.टी.आई / डिप्लोमा / डिग्रीधारी पद24 दिसंबर 20254131 मई 2026
विज्ञान (Intermediate/Graduate योग्यता) पद7 जनवरी 202647 जून 2026
स्नातक स्तरीय अर्हता पद21 जनवरी 20264821 जून 2026
टंकण एवं आशुललेखन परीक्षा30 जून 2026

Read Also – Powergrid Supervisor Vacancy 2025: PGCIL द्वारा सुपरवाइजर समेत 1543 पदों पर भर्ती, Apply Online

UKSSSC Exam Calendar 2025 OUT Physical & Interview Dates

फॉरेस्टर पद संबंधित होने वाली भर्ती की परीक्षण तिथि जिसमें शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षण हो सकती है। वह यूकेएसएसएससी के माध्यम से जारी विज्ञापन संख्या-68 के तहत 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है।

राज्य/जिला सदस्य पद संबंधित भर्ती की तिथि जोकि उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के माध्यम से जारी विज्ञापन संख्या-72 के अंतर्गत साक्षात्कार परीक्षा 18 जनवरी 2026 को हो सकती है।

UKSSSC Exam Calendar 2025 Typing & Stenography Exam Dates

UKSSSC Exam के अंतर्गत ऐसे पद जिनमें टाइपिंग और स्टेनोग्राफी की परीक्षा ली जा सकती है। वह निम्नलिखित इस प्रकार है।

सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी और निजी सहायक पद के लिए उम्मीदवार से परीक्षा जारी विज्ञापन संख्या-69,70 के माध्यम से 17 नवंबर 2025 को ली जा सकती है।

टाइपिंग/स्टेनोग्राफी की परीक्षा UKSSSC Exam Calendar के तहत जारी विज्ञापन संख्या-08,10 की जानकारी के अनुसार 30 जून 2026 से शुरू हो सकती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment