SSC Selection Post Phase 13 New Schedule Out : 59,500 उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल – City Slip जारी
SSC की तरफ से Selection Post Phase-XIII की परीक्षा के लिए दी गई old date को बदल दिया गया है। जिसमें परीक्षाएं ली जानी थी। ऐसे में एसएससी की तरफ से new date revise की गई है। अगर आपको अभी तक एसएससी के द्वारा ली जाने वाली Selection Post Phase-XIII परीक्षा की जारी की गई नयी तिथि के बारे में जानकारी नहीं है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर New Exam Date Revise के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अपने इस आर्टिकल में हमने SSC Selection Post Phase-XIII New Schedule Out से संबंधित जुड़ी हुई हर एक जानकारी का बारीकी से उल्लेख किया है। जिसमें हमने रिवाइज की गई नयी डेट से लेकर के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तक का पूरा उल्लेख किया है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।
SSC Selection Post Phase-XIII New Schedule Out Information Details
Staff Selection Commission (SSC) की तरफ से 21 अगस्त 2025 की फाइल संख्या HQ-IT018/4/2024-IT (E-10517) के तहत एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें लगभग 59,500 के लिए Selection Post Phase-XIII परीक्षा 2025 को पुनर्निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सभी परीक्षार्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नयी अपडेट को प्राप्त कर लेना चाहिए। क्योंकि नयी अपडेट में एसएससी की परीक्षा तिथि को रिवाइज किया गया है। जिसके लिए 59,500 परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
SSC Selection Post Phase-XIII की परीक्षा से संबंधित New Schedule की पूरी जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के साथ दी गई है। जिसे परीक्षार्थी एसएससी की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं। हमारे आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप एसएससी की वेबसाइट पर visit कर New Updated की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SSC Selection Post Phase-XIII Admit Card Date
SSC की तरफ से Phase-XIII परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को रिलीज कर किया जा रहा है। जिसके लिए परीक्षार्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है। एडमिट कार्ड 26 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। यह जानकारी न्यू अपडेट के साथ 22 अगस्त 2025 में देखने को मिल जाएगी। जिसके लिए आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा।
SSC Selection Post Phase-XIII Case Matter
एसएससी की तरफ से ली जाने वाली Phase-XIII की परीक्षा में लगभग 59,500 Candidates को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उनकी परीक्षाएं रद्द की गई थी। एक बार फिर से एसएससी की तरफ से New Date Revise करके Candidate को एक ओर सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें Candidates को SSC Selection Post Phase-XIII की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है।
इन सब की जानकारी Candidate को email & sms के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। जिन कैंडीडेट्स को अभी तक इसके बारे में जानकारी हासिल नहीं हुई है। वह सभी एसएससी की वेबसाइट पर जाकर न्यू अपडेट को चेक कर सकते हैं।
SSC Selection Post Phase-XIII New Schedule Out Exam Date
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से ली गई परीक्षा में काफी कमियां पाई गई थी। जिसके चलते एसएससी ने डेट को रिवाइज कर छात्रों को एक ओर मौका दे दिया है। ऐसे में एसएससी की तरफ से छात्रों को नयी डेट के लिए अपडेट करवाया जा रहा है। SSC Selection Post Phase-XIII की परीक्षा की नयी डेट 29 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
New Schedule Exam तारीख से पहले एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा। जिसके ऊपर उम्मीदवार को एग्जामिनेशन सेंटर और एग्जामिनेशन शेड्यूल डेट के बारे में पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य तमाम तरह की जानकारियां भी एडमिट कार्ड के ऊपर लिखी हो सकती है। इसलिए उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
Read Also – Central Bank Of India Vacancy 2025: चौकीदार, अटेंडर के पदों पर भर्तियां, 7वी 10वी पास योग्य
SSC Selection Post Phase-XIII New Schedule Out Important Dates
Exam City Details 22 August 2025 को Release की जा सकती है।
Admit Card को Candidates 26 August 2025 को Download कर सकते है।
New Exam Date 29 August 2025 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण नोट: सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके सुनिश्चित स्थान पर सुरक्षित रखें। ताकि इस बार एग्जामिनेशन हॉल में किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े तथा अपनी SSC Phase-XIII की परीक्षा को समय रहते ही सही तरीके से पूरा कर सके। इसीलिए सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा संबंधित बहुत ही खास सावधानी बरतनी चाहिए।
SSC Selection Post Phase-XIII Admit Card Download Documents
- Registration ID
- Candidate date of birth
How To Download SSC Selection Post Phase-XIII Admit Card
सभी उम्मीदवारों को Phase-XIII परीक्षा के लिए Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले तो ssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
SSC वेबसाइट के होम पेज पर आपको SSC Selection Post Phase-XIII Admit Card 2025 का लिंक दिखाई देगा। जिस पर अपने क्लिक कर देना है।
अब आपके स्क्रीन के ऊपर एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
फिर आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे विकल्प में रजिस्ट्रेशन आईडी सहित जन्म तिथि भर देनी है।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सर्च या सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको स्क्रीन पर SSC Selection Post Phase-XIII परीक्षा का Admit Card दिखाई देगा। जिसको आपने अच्छी तरह से चेक कर लेना है।
जिसमें आपसे जुड़ी हुई हर एक जानकारी का उल्लेख पूर्वक वर्णन किया गया है। जैसे कि परीक्षार्थी का नाम, जन्म तिथि, नयी एग्जाम डेट इत्यादि प्रकार।
अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
SSC Selection Post Phase 13 New Schedule Notice Check Here

Hello friends,
My name is Vishal Verma and I am a content writer with more than 6 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results and other career updates. I write information for students and job seekers. I have completed my graduation and I am very passionate about writing. Writing is not just my job – I also enjoy it, especially when my writing helps someone else. My aim is only to share useful information in a way that everyone can easily understand. Thank you