SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 : 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 129 पदों पर निकली भर्ती

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 : 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 129 पदों पर निकली भर्ती

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar State Child Protection Society (Bihar SCPS) के रिक्त पड़े हुए पदों को भरा जाने वाला है। जिसमें Outreach Worker सहित 129 पदों के ऊपर भर्ती होने वाली है। ऐसे इच्छुक नौजवान जो SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह हमारा आर्टिकल पढ़कर अपने आवेदन पत्रों को जमा कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 : 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 129 पदों पर निकली भर्ती
SCPS Outreach Worker Vacancy 2025

आज के अपने इस आर्टिकल में हम Bihar SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 से संबंधित जानकारी देंगे। Bihar SCPS भर्ती से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं। जिसमें आपको हर एक जानकारी का उल्लेख विस्तार पूर्ण देखने को मिल सकता है। जिससे आपको Outreach Worker Vacancy के लिए आवेदन करने में काफी मदद प्राप्त हो सकती है।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Overview

विभाग का नामबिहार राज्य बाल संरक्षण समिति (Bihar SCPS)
भर्ती का नामOutreach Worker एवं अन्य पदों पर भर्ती 2025
कुल पदों की संख्या129 पद
पदों के नामOutreach Worker, Social Worker, Probation Officer/Case Worker/Child Welfare Officer, Medical Staff, Housefather/Housemother आदि
आवेदन प्रारंभ तिथि01 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि24 सितम्बर 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
वेतनमान₹10,000/- से ₹35,400/- प्रतिमाह (पद अनुसार)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा/साक्षात्कार/फिजिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन शुल्कश्रेणी अनुसार (नोटिफिकेशन देखें)
आधिकारिक वेबसाइटmiswcdc.bihar.gov.in

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Details

बिहार राज्य में Bihar SCPS Vacancy के तहत Outreach Worker, Social Worker, Probation Officer / Case Worker / Child Welfare Officer, Medical Staff, Housefather / Housemother सहित अन्य पदों की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में बिहार राज्य में 129 पद SCPS की तरफ से Outreach Worker सहित अन्य पदों को भरने का निर्णय लिया है। जिसके लिए बिहार SCPS की तरफ से विज्ञापन जारी कर भर्ती की तिथियां का ऐलान किया गया।

ऐसे में इच्छुक नौजवान SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जिसको लेकर आर्टिकल में हमने Outreach Worker Vacancy के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे? इसके अलावा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी भी जानकारी का उल्लेख विधिपूर्वक किया है। जिसे आप अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं। Bihar SCPS Outreach Worker Vacancy संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Last Date

Outreach Worker Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी। जो की 01 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। जिसे उम्मीदवार अपने आवेदन को 24 सितंबर 2025 की अंतिम तारीख तक ऑनलाइन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल पर दिए लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है। जिसमें आप अधिक से अधिक जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Age Limit

Outreach Worker पद में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार को विशेष छूट का प्रावधान राज्य के नियमों के अनुकूल प्रदान दिया जा सकता है।

भर्ती से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल में नीचे दिये गये लिंक के ऊपर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Post Details

Post NameTotal
Programme Manager (SARA)01
Programme Officer (Training)01
Legal-cum-Probation Officer05
Counsellor (DCPU)08
Data Analyst06
Social Worker11
Outreach Worker17
Probation Officer / Case Worker / Child Welfare Officer18
Counsellor (Home)17
Housefather / Housemother18
For Medical Staff22
Physiotherapist02
Caretaker-cum-Vocational Instructor01
Nurse (Female)02

Read Also – UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: राजकीय डिग्री कॉलेजों में 1253 पदों पर सुनहरा मौका, देखें पूरी जानकारी

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Education

बिहार राज्य बाल संरक्षण समिति (बिहार एससीपीएस) के अंतर्गत निकाले जाने वाले Outreach Worker पद सहित अन्य अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का आधार अलग-अलग रह सकता है। जोकि 10वीं/12वीं कक्षा, स्नातक कक्षा का प्रमाण पत्र तथा LLB, Diploma, BSW, BPT, LLM, MSW, MPH, कोई भी Master degree संबंधित पद के अनुकूल होनी चाहिए।

अगर Outreach Worker पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना अनिवार्य माँगा गया है।

उम्मीदवार के पास शिक्षा प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना ही अनिवार्य है।

SCPS Outreach Worker Vacancy संबंधी अधिक जानकारी को आप जारी हुए नोटिफिकेशन के माध्यम से पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Salary

SCPS Outreach Worker Vacancy में चयन उम्मीदवार को पद अनुकूल वेतनमान ₹10,000 /₹18,000 / ₹21,700 / ₹29,200 /₹35,400 तक दिया जा सकता है। जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा हर साल वेतनमान में राज्य सरकार की तरफ से बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Selection Process

SCPS Outreach Worker पद सहित अन्य पद लिए चयन प्रक्रिया उनकी योग्यता के आधार पर लिखित /मौखिक परिक्षा ली जा सकती है। जो की बिल्कुल ही उम्मीदवार के पद अनुकूल रह सकती है। इसके अलावा उम्मीदवार का शारीरिक फिजिकल टेस्ट भी लिया जा सकता है। अंत में सभी अंकों को मिलाकर एक सूची तैयार की जाएगी। जिसमें उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक लेना अनिवार्य है।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 योग्यता

SCPS Vacancy में चयन होने के लिए उम्मीदवार का सबसे पहले तो इन योग्यता का होना भी जरुरी है।

  • अपने नजदीकी पंजीकृत रोजगार कार्यालय में नाम अंकित होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का मूल रूप से भारत का स्थाई निवासी तथा भारतीय राष्ट्रीयता नागरिकता होना जरूरी है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार का अच्छा आचरण होना आवश्यक है।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Application Fees

Bihar SCPS Outreach Worker Vacancy के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग सहित इडब्लयूएस वर्ग तथा अन्य सभी वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवार से शुल्क फीस ली जा सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप Bihar SCPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Important Documents

  • स्नातक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं/12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • अन्य शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Apply Process

SCPS Outreach Worker Vacancy में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो miswcdc.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। अब आपको यहां पर सबसे पहले तो खुद को वेबसाइट के ऊपर रजिस्टर कर लेना है तथा आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब आपको फिर से एक बार वेबसाइट पर जाकर प्राप्त हुए आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।

अब यहां पर आपको SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 का लिंक दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Outreach Worker पद सहित अन्य पद के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपसे संबंधित जानकारी पूछी जाएगी। आपको उन सभी जानकारी को भर देना है।

अब आपको भर्ती संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

उम्मीदवार को आवेदन शुल्क फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड पर कर देना है।

अब अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 के लिए आवेदन फार्म जमा हो जाएगा।

SCPS Outreach Worker Vacancy संबंधित अधिक जानकारी को आप आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 Notification

SCPS Outreach Worker Vacancy 2025 FAQs

SCPS Vacancy 2025 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

कुल 191 पदों पर भर्ती होगी।

SCPS Vacancy 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2025 है।

SCPS Vacancy 2025 में आवेदन करने की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है (आरक्षित वर्ग को छूट उपलब्ध है)।

SCPS Vacancy 2025 के लिए सैलरी कितनी होगी?

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार ₹10,000 से ₹35,400/- तक वेतन दिया जाएगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment