SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT – Exam Pattern, Admit Card Download & जरूरी दस्तावेज

SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT – Exam Pattern, Admit Card Download & जरूरी दस्तावेज

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से Clerk Junior Associates पद की Prelims Exam Date का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे इच्छुक नौजवान जिन्होंने एसबीआई के Clerk Junior Associates पद के लिए आवेदन किया था। वह सभी एसबीआई के द्वारा जारी की डेट्स के अंतराल में Clerk Prelims Exam देने के लिए जा सकते हैं।

SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT – Exam Pattern, Admit Card Download & जरूरी दस्तावेज
SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT

आज हम अपने इस आर्टिकल में एसबीआई के द्वारा जारी की गई डेट्स से संबंधी जानकारी देंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि SBI Clerk Prelims Exam देने के लिए उम्मीदवार के पास क्या-क्या दस्तावेज चाहिए? इसके अलावा Clerk Junior Associates पद की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बन रहे। जिसमें हम SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT जुड़ी हुई हर एक जानकारी का उल्लेख विस्तार पूर्वक करने वाले हैं।

SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT Details

SBI Clerk Prelims वैकेंसी के तहत हर राज्यों में Clerk के रिक्त पड़े हुए 6589 पदों को भर जाना है। जिसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने 5 अगस्त 2025 को एक अधिसूचना जारी कर खाली पड़े हुए 5180 नियमित और 1409 बैकलॉग पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे थे।

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 6-26 अगस्त 2025 के बीच में SBI Clerk Vacancy के लिए आवेदन किए थे। उन सब के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण अधिसूचना एसबीआई की तरफ से जारी की गई है। जिसमें से SBI Clerk Prelims Exam Date संबंधित पूरी जानकारी है। आज हम अपने इस आर्टिकल में SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 OUT की जानकारी देगें।

SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 Release

SBI की तरफ से Clerk Prelims Exam Date को जारी कर दिया गया है। जिसमें उम्मीदवारों से प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को लिखित एग्जाम लिया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा के बाद एसबीआई की तरफ से सूचना के माध्यम से मुख्य परीक्षा की डेट्स का ऐलान कर उम्मीदवार को सूचित किया जा सकता है। आप हमारे इस आर्टिकल में Clerk Junior Associates पद के लिए Main Exam Date को जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जॉइन कर सकते हैं। जिसमें हम आने वाली क्लर्क पद की मुख्य परीक्षा तिथि की सही जानकारी को आपके साथ सांझा करेंगे।

Read Also – Canara Bank Securities Trainee Vacancy 2025 : ट्रेनी के पदों पर हो रही हैं भर्तियां, सैलरी ₹24,000 – ऐसे करें अप्लाई

SBI Clerk Prelims Exam Pattern Process 2025

एसबीआई की तरफ से क्लर्क पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। जो की कंप्यूटर आधारित रह सकती है। जिसके लिए उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जा सकता है। इस परीक्षा में उम्मीदवार से English Language विषय के 30 प्रश्न, Numerical Ability विषय के 35 प्रश्न और Reasoning Ability विषय के 35 प्रश्न मिलाकर कुल 100 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

जिसके लिए उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न का एक अंक दिया जा सकता है। इसीलिए सभी उम्मीदवारों को यह बात ध्यान में रखनी है कि Clerk Junior Associates Prelims Exam संबंधित विषय पर अच्छी जानकारी हासिल करले ताकि क्लर्क पद की परीक्षा को आप अच्छी तरह कर सके।

SBI Clerk Prelims Exam Hall & Admit Card Documents

  • रजिस्टर नंबर
  • आधार कार्ड
  • जन्मतिथि
  • पहचान पत्र
  • Exam संबंधी जरूरी वस्तुएं।

SBI Clerk Prelims Exam Date 2025 Admit Card Download Process

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले तो sbi.co.in/web/careers की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आपको इस वेबसाइट के ऊपर Junior Associates 2025 का एक लिंक दिखाई देगा। जिस पर अपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा। जहां पर आपको Clerk Prelims एडमिट कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर अपने क्लिक कर देना।

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि भरने का विकल्प खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपने दोनों चीज सही तरीके से भर देनी है।

फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना। इस तरह आपका Clerk Prelims Exam Admit Card Download हो जाएगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment