RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025: जमादार के पदों पर भर्ती, 12वी पास के साथ क्या चाहिए योग्यता

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025: जमादार के पदों पर भर्ती, 12वी पास के साथ क्या चाहिए योग्यता

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025: 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जमादार Grade 2 के पदों पर भर्ती होने के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी। Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने जमादार Grade 2 के 72 पदों के पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Overview

Details (English)जानकारी (हिंदी)
Organizationराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
Post Nameजमादार ग्रेड-II
Total Vacanciesकुल 72 पद (64 नॉन-TSP + 8 TSP)
Qualification12वीं पास + शारीरिक दक्षता (10 किमी दौड़ आदि)
Age Limit18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
Salaryवेतनमान नियम अनुसार (लेवल-5 अनुमानित)
Job Typeस्थायी सरकारी पद
Apply Modeऑनलाइन (RSSB की वेबसाइट पर)
Application Datesशुरू: 17 अक्टूबर 2025 ➤ अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2025
Selection Processलिखित परीक्षा ➤ फिजिकल टेस्ट ➤ दस्तावेज सत्यापन
Application Feesसामान्य/ओबीसी: ₹600 ➤ EWS/OBC NCL/SC/ST/PH: ₹400
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Last Date 

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने जमादार Grade 2 के 72 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

जमादार Grade 2 के इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2025, रात्रि 11:00 बजे तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Age Limit

जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 15 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

Also Read – Land Surveyor Vacancy 2025: भूमि अभिलेख विभाग में 903 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Education 

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) के द्वारा निकले गए जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। साथ ही साथ नीचे दिए गए योग्यता में किसी एक डिग्री आपके पास होनी चाहिए।

Qualification Typeयोग्यता विवरण (हिंदी)
• DOEACC “O” LevelDOEACC द्वारा आयोजित “O” या उच्च स्तर का कोर्स या
• NIELIT CCCNIELIT, नई दिल्ली द्वारा CCC कोर्स या
• COPA / DPCS CertificateCOPA / DPCS प्रमाण पत्र (राष्ट्रीय/राज्य व्यावसायिक योजना के तहत) या
• Degree/Diploma in CS/CAकंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र या
• Senior Secondary with CS/CAकंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी प्रमाण पत्र या
• Polytechnic Diploma in CS&Eमान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिप्लोमा या
• RSCIT CertificateRSCIT प्रमाण पत्र (VMOU, कोटा द्वारा आयोजित)

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) के द्वारा निकले गए जमादार Grade 2 के पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Application Fees 

GEN वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने के लिए ₹600 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

OBC (NCL) वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ST/SC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी 
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • अन्य कंप्यूटर और पद से संबंधित डिग्री
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि।

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Selection Process

जमादार Grade 2 के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Important Date

Registration Start11 July 2025
Registration Of Last Date09 August 2025

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Salary

जमादार Grade 2 के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों  को प्रतिमाह ₹18,000 से ₹56,900 तक का वेतन दिया जाएगा। 

RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

  • आवेदन केवल ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
  • उम्मीदवार SSO पोर्टल (http://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन करें।
  • Citizen Apps (G2C) में Recruitment Portal चुनें।
  • फिर “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • यदि OTR शुल्क नहीं भरा है, तो श्रेणी, दिव्यांगता और राज्य विवरण भरकर पहले शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट करें।

आवेदन e-Mitra केंद्रों या जन सेवा केंद्रों से भी किया जा सकता है। इस तरह से आपका RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Q.1 RSSB Jamadar Grade-II भर्ती में कितने पद हैं?

Ans. कुल 72 पद हैं — जिनमें 64 नॉन-TSP और 8 TSP क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

Q.2 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. 15 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Q.3 आयु सीमा क्या है?

Ans. 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

Q.4 एडमिट कार्ड कब आएगा?

Ans. एडमिट कार्ड की तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Q.5 क्या फिजिकल टेस्ट में दौड़ शामिल है?

Ans. हाँ, चयन के लिए 10 किमी दौड़ जैसी शारीरिक दक्षता जरूरी है।

Q.6 क्या CET पास होना जरूरी है?

Ans. हाँ, उम्मीदवार को RSSB CET (12वीं स्तर) 2024 पास होना चाहिए।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में हमने ऊपर RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Tags : Jamadar Grade 2 Vacancy Rajasthan, RSSB Jamadar Recruitment 2025, Rajasthan Jamadar Bharti, Jamadar Grade II Jobs, Jamadar Vacancy Notification, Jamadar Physical Test Details, Jamadar Eligibility Criteria, Jamadar Online Application, Jamadar Selection Process, Jamadar Salary Rajasthan, Jamadar Grade 2 Sarkari Naukri, Rajasthan Jamadar Vacancy PDF, Jamadar Grade 2 Admit Card, Jamadar Grade 2 Exam Date, Jamadar Grade 2 Apply Online

RSSB Jamadar Vacancy 2025: जमादार के पदों पर भर्ती, 12वी पास के साथ क्या चाहिए योग्यता
RSSB Jamadar Grade 2 Vacancy 2025

Leave a Comment