Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025: COPA और Graduate पदों पर 116 सीटें सुनहरा मौका!

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025: COPA और Graduate पदों पर 116 सीटें सुनहरा मौका!

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025: अगर आप मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) मे COPA और Graduate  अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होना चाहते हैं। तो मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) ने सविंदा के आधार पर COPA और Graduate अप्रेंटिस के 116 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025: COPA और Graduate पदों पर 116 सीटें सुनहरा मौका!
Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025

COPA और Graduate अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन प्रकिया शुरू हो गए हैं, जबकी ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 निर्धारित की गयी हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) में निकले गए COPA और Graduate  अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Overview

विवरण / Detailsजानकारी / Information
भर्ती संस्थाMumbai Port Authority (MbPA)
पद नाम / Post NameGraduate Apprentice, COPA Trade Apprentice
कुल सीटें / Total Seats116 सीटें (Graduate: 11 • COPA: 105)
प्रशिक्षण अवधि / Training Period12 महीने
वेतन / StipendApprentices Act, 1961 के अनुसार (Graduate: ₹9,000 • COPA: ₹7,700 अनुमानित)
आवेदन मोड / Apply ModeOffline (By Post)
पंजीकरण पोर्टल / Registration PortalGraduate: NATS 2.0
COPA: NCVT MIS
अंतिम तिथि / Last Date10 नवंबर 2025
चयन प्रक्रिया / Selection Processशैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची
आधिकारिक वेबसाइटmumbaiport.gov.in

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Last Date 

12 महीन के सविंदा के अंतर्गत COPA और Graduate अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं, जबकि सभी उम्मीदवार अपने आवेदन की प्रकिया को 10 नवंबर 2025 तक पूरा कर सकते हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन को चैक कर सकते हैं।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Age Limit

COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 10 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Post Details

PostNo. of Seats
Graduate Apprentice11
COPA Trade Apprentice105

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Education Qualification

मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) में निकले गए Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इसके अलावा COPA अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही NCVT से पद से संबधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी हैं।

हालंकि मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) में निकले गए COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Also Read – IPPB GDS Vacancy 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 348 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक भर्ती | सैलरी ₹30,000

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Application Fees 

UR/ OBC/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए 100/- रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

SC/ ST एवं अन्य वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए 100/- रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जबकि दिव्यांग श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान इच्छुक उम्मीदवारों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • वोटर आईडी
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • NCVT सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • स्नातक की डिग्री आदि।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Selection Process

COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Salary

COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को पद और योग्यता के आधार पर प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 Offline process

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (MBPA) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

अब आपको COPA और Graduate अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना हैं और फॉर्म में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके एक लिफाफे मे भर देना हैं।

अब आपको लिफाफे मे भरे आवेदन फॉर्म को डिमांड ड्राफ्ट के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से 10 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे से पहले नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर भेज देना हैं।

भेजने का पता – Apprentice Training Centre (ATC) 3rd Floor, Bhandar Bhavan, N.V. Nakhwa Marg, Mazgaon (E), Mumbai – 400010

हालंकि ऑफलाइन आवेदन करने से पहले आपको NATS (National Apprenticeship Training Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

इस तरह से आपका ऑफलाइन के माध्यम से Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Mumbai Port Apprentice Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Leave a Comment