Jalday Vibhag Vacancy 2025: 10वीं / 12वीं पास के लिए तकनीशियन पदों पर भर्ती, ₹85,300 सैलरी

Jalday Vibhag Vacancy 2025: तकनीशियन और गैर-तकनीशियन पदों पर ₹85,300 वेतन वाली नौकरी

Jalday Vibhag Vacancy के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से तकनीशियन और गैर-तकनीशियन के रिक्त पड़े हुए पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए जल्द ही योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे जा सकते हैं। ऐसे इच्छुक नौजवान जो Technician & Non-Technician पद पर काबिज होना चाहते हैं। वह सभी अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Jalday Vibhag Vacancy 2025: तकनीशियन और गैर-तकनीशियन पदों पर ₹85,300 वेतन वाली नौकरी
Jalday Vibhag Vacancy 2025

आज हम अपने इस आर्टिकल में Jalday Vibhag Vacancy 2025 से जुड़ी हुई जानकारी आपको देंगे। जिसमें हम Jalday Vibhag Vacancy 2025 Apply Online Process, Education Qualification, Documents, Selection Process, Eligibility संबंधित पूरी जानकारी का वर्णन आर्टिकल पर करने वाले हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार को जलदाय विभाग भर्ती संबंधित आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Jalday Vibhag Vacancy 2025 Post Details, Salary and Apply Date

पद का नाम / Post Nameवेतन / Salaryआवेदन तिथि / Apply Date
तकनीशियन (Fitter, Helper, Electrician आदि)₹17,700 – ₹85,300 प्रतिमाहनवंबर–दिसंबर 2025 (तिथि जल्द घोषित)
गैर-तकनीशियन (लिपिकीय व सहायक कर्मचारी)₹17,700 – ₹85,300 प्रतिमाहनवंबर–दिसंबर 2025 (तिथि जल्द घोषित)

Jalday Vibhag Vacancy 2025 Eligibility

पात्रता / Eligibilityजानकारी / Details
आयु सीमा / Age Limitन्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 40 वर्ष
आरक्षित वर्गों को राज्य नियमों के अनुसार छूट
शैक्षणिक योग्यता / Education10वीं / 12वीं पास
पद अनुसार ITI डिप्लोमा अनिवार्य
मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र

Jalday Vibhag Vacancy 2025 Application Fees

जलदाय विभाग भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार से शुल्क फीस के तौर पर ₹600 लिये जा सकते है।

जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवार से शुल्क फीस ₹400 लिये जा सकते है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप Jalday Vibhag की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

Jalday Vibhag Vacancy 2025 Selection Process

Jalday Vibhag Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया 10वीं/12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र तथा योग्यता का आधार की जा सकती है। जो की बिल्कुल ही उम्मीदवार की शिक्षा स्तर के अनुकूल रह सकती है। भर्ती चयन निम्नलिखित आधार पर रह सकती है।

  • जैसे कि-:
  • लिखित परीक्षा
  • चिकित्सक जांच
  • ट्रेड संबंधित परीक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन।

Jalday Vibhag Vacancy 2025 Documents

आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
स्थाई निवास प्रमाण पत्र
10वीं/12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
हस्ताक्षर
ITI Diploma
पैन कार्ड
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर

Jalday Vibhag Vacancy 2025 Apply Online Process

जलदाय विभाग भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले तो recruitment.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

पहले खुद को रजिस्टर कर आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब आपको आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।

अब यहां पर आपको Jalday Vibhag Technician & Non-Technician Trade पद के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपसे संबंधित जानकारी पूछी जाएगी। जिसे आपको भर देना है।

अब आपको भर्ती पद से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

आवेदन शुल्क फीस का भुगतान कर देना है। इस तरह आपका Jalday Vibhag Vacancy 2025 के लिए आवेदन फार्म जमा हो जाएगा।

महत्वपूर्ण नोट: Jalday Vibhag Vacancy 2025 के लिए आवेदन लिंक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही वेबसाइट पर ओपन किया जाएगा। उसके बाद ही उम्मीदवार तकनीशियन और गैर-तकनीशियन पद भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment