ISRO SAC Vacancy 2025: ITI, 10वीं वालों के लिए मौका – ₹69,100 तक वेतन, 13 नवंबर तक आवेदन करे

ISRO SAC Vacancy 2025: ITI, 10वीं वालों के लिए मौका – ₹69,100 तक वेतन, 13 नवंबर तक आवेदन करे

ISRO SAC Vacancy 2025: अगर आप अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) मे तकनीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती होना चाहते हैं। तो अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) ने तकनीशियन समेत 55 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) में निकले गए तकनीशियन समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ISRO SAC Vacancy 2025 Overview 

Details (English)जानकारी (हिंदी)
Department NameSpace Applications Centre (ISRO SAC)
Post NameTechnician, Pharmacist, Lab Assistant, Electrician आदि पद
Total Vacanciesकुल 55 पद
Apply Start Date24 अक्टूबर 2025
Last Date to Apply13 नवंबर 2025
Application Modeऑनलाइन आवेदन
Application Fee₹500 (सामान्य वर्ग); SC/ST/PwBD/महिला/ExSM: कोई शुल्क नहीं
Selection Processलिखित परीक्षा + स्किल टेस्ट (Go/No-Go)
Salary₹21,700 – ₹92,300 (पद अनुसार वेतनमान)
Official Websiteisro.gov.in

ISRO SAC Vacancy 2025 Last Date 

तकनीशियन सहित 55 पदों पर आवेदन करने के लिए अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) ने 24 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

तकनीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकि सभी उम्मीदवार अपने आवेदन की प्रकिया को 13 नवंबर 2025 तक पूरा कर सकते हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आपको अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) की तरफ से ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा।

ISRO SAC Vacancy 2025 Age Limit

तकनीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना जारी 13 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

ISRO SAC Vacancy 2025 Post Details

Post NameVacancies
Fitter04
Machinist03
Electronics Mechanic15
Lab Assistant Chemical Plant02
IT/ ICTSM/ITESM15
Electrician08
Refrigeration and Air Conditioning07
Pharmacist ‘A’01

ISRO SAC Vacancy 2025 Education Qualification

अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) में निकले गए तकनीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल एवं संस्थान से पद से संबधित क्षेत्र में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Post Name (English)Required Qualification
Fitter10वीं पास + ITI/NTC/NAC in Fitter ट्रेड
Machinist10वीं पास + ITI/NTC/NAC in Machinist ट्रेड
Electronics Mechanic10वीं पास + ITI/NTC/NAC in Electronics Mechanic / Radio & TV
Lab Assistant (Chemical Plant)10वीं पास + ITI/NTC/NAC in Lab Assistant (Chemical Plant) ट्रेड
IT/ICTSM/ITESM10वीं पास + ITI/NTC/NAC in IT / ICTSM / ITESM ट्रेड
Electrician10वीं पास + ITI/NTC/NAC in Electrician ट्रेड
Refrigeration and Air Conditioning Mechanic10वीं पास + ITI/NTC/NAC in RAC Mechanic ट्रेड
Pharmacist ‘A’D.Pharm (First Class)

अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) में निकले गए एमटीएस सहित अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतज़ार करना होगा।

Also Read – Netaji Subhas University Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 184 पदों पर भर्ती शुरू – सैलरी ₹1,31,400 तक

ISRO SAC Vacancy 2025 Application Fees 

UR/ OBC/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को तकनीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन देखकर ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

SC/ ST/ PWD वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को तकनीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन देखकर ही आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ISRO SAC Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • स्टेनोग्राफर स्किल आदि।

ISRO SAC Vacancy 2025 Selection Process

तकनीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ISRO SAC Vacancy 2025 Salary

अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) की तरफ से निकले गए पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

Post Name (English)Monthly Salary (₹)
Fitter₹21,700 – ₹69,100
Machinist₹21,700 – ₹69,100
Electronics Mechanic₹21,700 – ₹69,100
Lab Assistant (Chemical Plant)₹21,700 – ₹69,100
IT/ICTSM/ITESM₹21,700 – ₹69,100
Electrician₹21,700 – ₹69,100
Refrigeration and Air Conditioning Mechanic₹21,700 – ₹69,100
Pharmacist ‘A’₹29,200 – ₹92,300

ISRO SAC Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO SAC) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करके नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका ऑनलाइन द्वारा ISRO SAC Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में ISRO SAC Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

ISRO SAC Vacancy 2025: ITI, 10वीं वालों के लिए मौका – ₹69,100 तक वेतन, 13 नवंबर तक आवेदन करे
ISRO SAC Vacancy 2025

Leave a Comment