Income Tax Department Vacancy 2025: आयकर विभाग द्वारा सहायक, क्लर्क समेत अन्य 386 पदों पर सीधी भर्ती

Income Tax Department Vacancy 2025: आयकर विभाग द्वारा सहायक, क्लर्क समेत अन्य 386 पदों पर सीधी भर्ती

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Income Tax Department Vacancy 2025: अगर आप Income Tax Department में Upper Division Clerk, Assistant सहित अन्य पदों पर भर्ती होकर सरकारी नौकरी का पद प्राप्त करना चाहते हैं। तो Income Tax Department के द्वारा Upper Division Clerk, Assistant सहित 386 पदों पर भर्ती होने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

Income Tax Department Vacancy 2025: आयकर विभाग द्वारा सहायक, क्लर्क समेत अन्य 386 पदों पर सीधी भर्ती, जाने सभी योग्यता
Income Tax Department Vacancy 2025

Upper Division Clerk, Assistant सहित इन सभी पदों पर आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं। जबकि सभी इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको CCRAS Vacancy 2025 से संबधित सभी जानकारी देने वाले हैं और केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) में निकले गए MTS, Lower Division Clerk, Assistant सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? इसकी भी जानकारी डिटेल्स के साथ देने वाले हैं।

Income Tax Department Vacancy 2025 Overview 

OrganizationIncome Tax Department (under GSTAT – Goods & Services Tax Appellate Tribunal)
Post CategoriesAssistant (GSTAT), Upper Division Clerk and many more
Total Vacancies386 posts
Application ModeOffline submission through incometaxindia.gov.in
Application Period14 August 2025 to 28 August 2025
Notification Date16 August 2025
Selection ProcessInterview (only)
Official Websiteincometaxindia.gov.in

CCRAS Vacancy 2025 Last Date 

Income Tax Department ने Upper Division Clerk, Assistant सहित अन्य 386 पदों पर आवेदन करने के लिए 14 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।

Upper Division Clerk, Assistant सहित अन्य इन सभी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2025 तक ही निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

CCRAS Vacancy 2025 Age Limit

Upper Division Clerk, Assistant सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

CCRAS Vacancy 2025 Education 

Income Tax Department में निकले गए Multi Tasking Staff (MTS) पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या विधि (LLB) में स्नातक की डिग्री अनिवार्य हैं। 

अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also : LIC AAO Vacancy 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 350 पदों पर निकली भर्तियां, 1 लाख तक सैलेरी

CCRAS Vacancy 2025 Application Fees 

UR/OBCNil (0 Rupees)
ST/SCNil (0 Rupees)
WomanNil (0 Rupees)
PwBD CandidatesNil (0 Rupees)

Income Tax Department Vacancy 2025 Post Details

Post NameTotal
Financial Advisor01
Joint Registrar10
Deputy Registrar09
Principal Private Secretary11
Assistant Registrar02
Senior Private Secretary19
Accounts Officer22
Court Officer29
Private Secretary24
Legal Assistant116
Senior Accountant22
Stenographer Grade I68
Assistant, GSTAT20
Upper Division Clerk33

CCRAS Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • 10वीं का प्रमाण पत्र 
  • पद से संबधित डिप्लोमा/ डिग्री 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

CCRAS Vacancy 2025 Selection Process

Upper Division Clerk, Assistant सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन सीधे साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा।

CCRAS Vacancy 2025 Salary

Upper Division Clerk, Assistant सहित अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा। 

Post NamePay LevelSalary Range (₹)
Financial AdvisorLevel-13₹1,23,100 – ₹2,15,900
Joint RegistrarLevel-12₹78,800 – ₹2,09,200
Deputy RegistrarLevel-11₹67,700 – ₹2,08,700
Principal Private SecretaryLevel-11₹67,700 – ₹2,08,700
Assistant RegistrarLevel-10₹56,100 – ₹1,77,500
Accounts OfficerLevel-10₹56,100 – ₹1,77,500
Senior Private SecretaryLevel-8₹47,600 – ₹1,51,100
Court OfficerLevel-8₹47,600 – ₹1,51,100
Private SecretaryLevel-7₹44,900 – ₹1,42,400
Legal AssistantLevel-6₹35,400 – ₹1,12,400
Senior AccountantLevel-6₹35,400 – ₹1,12,400
Stenographer Grade ILevel-6₹35,400 – ₹1,12,400
Assistant (GSTAT)Level-6₹35,400 – ₹1,12,400
Upper Division Clerk (UDC)Level-4₹25,500 – ₹81,100

CCRAS Vacancy 2025 Apply Online

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब आपको आशा वर्कर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना हैं और फॉर्म में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके एक लिफाफे मे भर देना हैं।

अब आपको लिफाफे मे भरे आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से 28 अगस्त 2025 से पहले नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर भेज देना हैं।

हालंकि आवेदन फॉर्म आपको नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर मिल जायेगा, जिसे डाउनलोड करके आप Income Tax Department के पद के लिए अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं। 

इस तरह से आपका Income Tax Department Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में CCRAS Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment