IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025: 226 पदों पर सीधी भर्ती शुरू, सैलरी ₹44,900 तक!

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025: 226 पदों पर सीधी भर्ती शुरू, सैलरी ₹44,900 तक!

IGMCRI Vacancy 2025: IGMCRI, Puducherry की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें नर्सिंग अधिकारी समूह ‘बी’ के 226 रिक्त पदों को लेकर जानकारी दी गई है। जिसके लिए भर्ती इच्छुक नौजवान को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में जो नौजवान IGMCRI Nursing Officer पद के तहत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वह अपने आवेदन पत्र को ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025: 226 पदों पर सीधी भर्ती शुरू, सैलरी ₹44,900 तक!
IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025

आज के अपने इस आर्टिकल में हम IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 से संबंधित जानकारी देंगे। जिसमें हम बताएंगे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार को क्या-क्या दस्तावेज चाहिए? आवेदन के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए? आवेदन शुल्क फीस क्या रहेगी? IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इन सब जानकारी को पढ़कर उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को Nursing Officer पद के लिए जमा कर सकते हैं। Nursing Officer Vacancy संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप IGMCRI Puducherry के जारी नोटिफिकेशन को आर्टिकल में नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Overview

जानकारीविवरण
विभाग का नामIndira Gandhi Medical College and Research Institute (IGMCRI), Puducherry
भर्ती का नामIGMCRI Nursing Officer Recruitment 2025
कुल पदों की संख्या226 पद
पद का नामNursing Officer
विज्ञापन संख्या01/2025
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन (Offline Mode)
आवेदन शुरू होने की तिथि7 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि6 नवंबर 2025
नौकरी का स्थानPuducherry
वेतनमान (Salary)₹44,900 – ₹1,42,400/- (Pay Level-7 as per 7th CPC)
चयन प्रक्रिया (Selection Process)Written Test + Document Verification
आधिकारिक वेबसाइटwww.igmcri.edu.in

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Full Details

Indira Gandhi Medical College and Research Institute (IGMCRI), Puducherry के तहत Nursing Officer Group ‘B’ पद को लेकर अधिकारी अधिसूचना विज्ञापन संख्या 6794/IGMCRI/Estt./A1/2025 के माध्यम से 07/10/2025 को दी गई है। जिसके तहत Nursing Officer Group ‘B’ के 226 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें सामान्य वर्ग सहित अन्य सभी आरक्षित वर्गों के लिए सुनिश्चित पदों की भर्ती की जाएगी।

Category (वर्ग)No. of PostsType of Reservation
UR (Unreserved)90सामान्य वर्ग
BCM (Backward Class Muslim)05आरक्षित वर्ग
EWS (Economically Weaker Section)22आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
SC (Scheduled Caste)35अनुसूचित जाति
MBC (Most Backward Class)40अत्यंत पिछड़ा वर्ग
ST (Scheduled Tribe)02अनुसूचित जनजाति
OBC (Other Backward Class)26अन्य पिछड़ा वर्ग
BT (Backward Tribe)02पिछड़ा जनजाति वर्ग
EBC (Extreme Backward Class)04अति पिछड़ा वर्ग
PwD (Persons with Disabilities)10दिव्यांग उम्मीदवार
Total (कुल पद)226

ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 के लिए जमा कर देने चाहिए। Nursing Officer भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। आज का हमारा आर्टिकल IGMCRI Nursing Officer भर्ती के ऊपर ही आधारित है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप IGMCRI Puducherry के जारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Last Date

IGMCRI Nursing Officer Vacancy के लिए आवेदन पत्र को 07 अक्टूबर 2025 से ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएगा। जिसे उम्मीदवार को 06 नवंबर 2025 की अंतिम तारीख तक पूरा कर लेना है।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में नीचे दिए के लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Age Limit

IGMCRI Nursing Officer भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IGMCRI Puducherry के जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Education Qualification

IGMCRI Puducherry की तरफ से निकाले गए 226 पदों के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार के पास 10+2 कक्षा का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास Degree in Nursing / Diploma in General Nursing and Midwifery or equivalent का प्रमाण पत्र पद संबंधित विषय पर होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Salary

IGMCRI Nursing Officer Vacancy में चयन उम्मीदवार को वेतनमान के तौर पर Nursing Officer Group ‘B’ पद के लिए Pay-Scale level-07 के तहत 44,900 रुपए के आसपास वेतन दिया जा सकता है। वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती के जारी हुए नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Selection Process

Nursing Officer पद भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा के तौर पर चयन किया जा सकता है। अंत में दस्तावेज सत्यापन भी किया जा सकता है।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Application Fees

Nursing Officer Vacancy के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसीएम / बीटी / एमबीसी वर्ग से ₹250 शुल्क फीस चार्ज की जा सकती है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से ₹125 शुल्क फीस चार्ज की जा सकती है।

दिव्यांगजन वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शुल्क फीस माफ है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप IGMCRI Puducherry के जारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित अधिक जानकारी मिल जाएगी।

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Documents

  • 12वीं प्रमाण पत्र
  • Degree in Nursing / Diploma in General Nursing and Midwifery
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी

IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 Apply Process

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IGMCRI Puducherry की जारी अधिसूचना पीडीएफ से आपको Nursing Officer पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना हैं और फॉर्म में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना हैं।

शुल्क फीस भरने के लिए उम्मीदवारों को एक डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। उस डिमांड ड्राफ्ट को भी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देना है।

अब आपको भरे आवेदन फॉर्म को 6 नवंबर 2025, शाम 5:00 PM बजे से पहले नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है।

इस तरह से आपका ऑफलाइन के माध्यम से IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में IGMCRI Nursing Officer Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Leave a Comment