Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 : आज अंतिम मौका! 1446 पदों पर आवेदन बंद होने वाला है

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 : आज अंतिम मौका! 1446 पदों पर आवेदन बंद होने वाला है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप घूमने फिरने का शौक रखते हैं जिसमें आपको एक देश से दूसरे देश घूमने का अवसर दिया जाए। तो सोचो आपको कैसा लगेगा? आज हम आपके लिए एक ऐसी ही शानदार नौकरी लेकर आई है। जिसे करने के बाद आप अपने घूमने फिरने के शौक को भरपूर तरीके से पूरा कर सकते हैं। आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ लोडर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें आईजीआई एविएशन सर्विसेज के तहत ग्राउंड स्टाफ लोडर के पदों को लेकर भर्ती की जा रही है जिसमें 1400 से अधिक पदों को भर जाना है।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 : आज अंतिम मौका! 1446 पदों पर आवेदन बंद होने वाला है
Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025

ऐसे इच्छुक नौजवान जो एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ लोडर वैकेंसी 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं। वह जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्रों को ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा तथा एयरपोर्ट ग्राउंड्स स्टाफ लोडर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? इन सब की जानकारी आर्टिकल में देने का प्रयास करेंगे।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Overview

DetailsInformation
OrganizationIGI Aviation Services Pvt. Ltd.
Post NameGround Staff & Loader
Total Vacancies1446 पद
Application ModeOnline
Last Date21 सितम्बर 2025
Age LimitGround Staff: 18–30 yrs<br>Loader: 20–40 yrs
Qualification10वीं / 12वीं पास
Selection ProcessWritten + Interview + Document Check
Salary₹15,000 – ₹35,000 प्रति माह
Application Fee₹250 – ₹350
Job LocationIGI Airport, Delhi
Official Websiteigiaviationdelhi.com

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Details

आईजीआई एविएशन सर्विसेज के माध्यम से ग्राउंड स्टाफ लोडर के रिक्त पड़े हुए 1446 पदों को भरा जा रहा है। जिसमें हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ के तहत 1017 पद और लोडर (केवल पुरुष) के तहत 429 पद भरे जाएंगे।

जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आईजीआई एविएशन सर्विसेज लिमिटेड के तहत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वह सब अपने आवेदन पत्र को Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार को अंतिम तारीख से पहले अपने आवेदन पत्र को जमा कर ले। इसके बाद परीक्षाएं ली जाएगी।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं। जिसमें हमने Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित जानकारी लिखी है। भर्ती से संबंध अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के प्राप्त कर सकते हैं।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Last Date

आईजीआई एविएशन सर्विसेज एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र को उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 रखी है।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको IGI Aviation Services Pvt. Ltd भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Age Limit

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। जोकि ग्राउंड स्टाफ पद के लिए रखी है।

लोडर पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IGI Aviation Services Pvt. Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Education Qualification

आईजीआई एविएशन सर्विसेज की तरफ से निकाली जाने वाले ग्राउंड स्टाफ लोडर के पद पर तैनात होने के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। यह शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पद के अनुसार रह सकती है।

उम्मीदवार के पास सभी प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Salary

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 में चयन उम्मीदवार को ग्राउंड स्टाफ पद अनुकूल वेतन के तौर पर 25000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक प्रतिमाह दिया जा सकता है।

जबकि लोडर पद पर चयन उम्मीदवार को वेतन के तौर पर 15000 रुपए से लेकर 25000 रुपए तक प्रतिमाह दिया जा सकता है।

इसके अलावा अन्य तमाम तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जा सकती है।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Selection Process

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 की निकली वैकेंसी के तहत चयन प्रक्रिया के तौर पर उम्मीदवार से लिखित और साक्षात्कार परीक्षा भी ली जा सकती है। अंत में सभी दस्तावेजों की सत्यापन जांच की जा सकती है। सिलेक्शन प्रोसेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ग्राउंड स्टाफ लोडर भर्ती के जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Application fees

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 में ग्राउंड स्टाफ पद से आवेदन करने वाले उम्मीदवार से शुल्क फीस के रूप में 350 रुपए लिये जा सकते हैं।

जबकि लोडर पद से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क फीस 250 रुपए रखी है।

एप्लीकेशन फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपके IGI Aviation Services Pvt. Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Documents

  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 Apply Process

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो IGI AviationServices Pvt. Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। फिर आपको यहां पर Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिससे आप पढ़ सकते है।

अब आपको Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy के लिए Apply Online का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

फिर उम्मीदवार इस आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है। तथा Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

अब उम्मीदवार को पेमेंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड पर ही कर देना है।

अब अंत में उम्मीदवार को अपने आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह आपका Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 के लिए आवेदन फार्म जमा हो जाएगा।

Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल पर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़कर प्राप्त कर सकते है।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Igi Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment