GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 : फायरमैन कम ड्राइवर, एक्स-रे असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 12वीं पास योग्य

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 : फायरमैन कम ड्राइवर, एक्स-रे असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 12वीं पास योग्य

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025: अगर आप फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करके सरकारी नौकरी के पद पर भर्ती होने का सपना देख रहे हैं। तो गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के 53 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 : फायरमैन कम ड्राइवर, एक्स-रे असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 12वीं पास योग्य
GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025

फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन प्रकिया 01 सितम्बर 2025 से शुरू होंगे, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 15 सितम्बर 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) के द्वारा निकले गए फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

GSSSB X-Ray Assistant Vacancy 2025 Overview 

ParameterDetails
Recruitment BoardGujarat Subordinate Service Selection Board (GSSSB)
Posts AvailableX-Ray Assistant (40 Vacancies), Fireman cum Driver (13 Vacancies), Total – 53
Application ModeOnline via OJAS portal (ojas.gujarat.gov.in)
Application DatesOpens: 1st September 2025
Closes: 15th September 2025
Application FeesGeneral/OBC: ₹500 for X-Ray Assistant, ₹100 for Fireman cum Driver
Reserved categories exempted
Selection ProcessWritten Exam (MCQ, CBRT/OMR) → PET → Driving Test (for driver posts) → Document Verification
Salary / Pay ScaleX-Ray Assistant: Fixed ₹26,000/month for initial 5 years, then Level-2 (₹19,900–₹63,200 + allowances)
Fireman cum Driver: Level-3 (approx ₹25,500–₹81,100 + allowances)
Exam Pattern HighlightsTotal Marks: 200, divided between reasoning, aptitude, general knowledge, technical subjects, and language competency

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Last Date 

फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के 53 पदों पर आवेदन करने के लिए गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के इन सभी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 01 सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Age Limit

फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना जारी नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।

Read Also – District Watchman Vacancy 2025 : जिले में निकली चौकीदार भर्ती, केवल साक्षरता होना योग्य

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Post Details

Post NameVacancies
X-Ray Assistant (Class-III)40
Fireman cum Driver (Class-III)13

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Education Qualification

गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) में निकले गए फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं जिसका संपूर्ण विवरण नीचे दिया है।

Post NameQualification Required
X-Ray Assistant (Class-III)Higher Secondary (12th) with Physics, Chemistry & English subjects
Fireman cum Driver (Class-III)10th/12th pass

गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) के द्वारा निकले गए फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Application Fees 

UR/ OBC/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को एडिशनल फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए ₹500 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

SC/ ST/ PH वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी
  • सिग्नेचर
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Selection Process

फायरमैन कम ड्राइवर और एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Salary

फायरमैन कम ड्राइवर के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह Rs 25,500 – Rs 81,100/- तक का वेतन दिया जाएगा। 

एक्स-रे असिस्टेंट के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह Rs 19,900 – Rs 63,200/- तक का वेतन दिया जाएगा। 

GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको गुजरात माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। (आवेदन करने का लिंक 01 सितम्बर 2025 को जारी किया जाएगा?

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका GSSSB X-RAY Assistant Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में GSSSB X-RAY Assistant Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

Leave a Comment