Government College Group D Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत 354 पदों पर भर्ती, 10वीं पास योग्य

Sassoon Hospital Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत 354 पदों पर भर्ती, 10वीं पास योग्य

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sassoon Hospital Vacancy 2025: अगर आप चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत अन्य पदों पर आवेदन करके भर्ती होना चाहते हैं। तो बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) ने चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत 354 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। 

Government College Group D Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत 354 पदों पर भर्ती, 10वीं पास योग्य
Government College Group D Vacancy 2025

चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत अन्य पदों पर आवेदन प्रकिया 15 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 31 अगस्त 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) के द्वारा निकले गए चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Government College Group D Vacancy 2025 Overview

OrganizationB. J. Government Medical College & Sassoon General Hospital, Pune (BJGMC)
Post NameClass IV (Group-D) Employees
Total Vacancies354 Posts
Apply Online Dates15 August 2025 – 31 August 2025
Notification Release Date18 August 2025
Salary (Pay Scale S-1)₹15,000 – ₹47,600 per month
Official Websitebjgmcpune.org

Sassoon Hospital Vacancy 2025 Last Date 

चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत 354 पदों पर आवेदन करने के लिए 18 अगस्त 2025 को बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025, सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025, रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Government College Group D Vacancy 2025 Age Limit

चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत 354 पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

CategoryAge Relaxation
Reserved Categories5 years

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

Sassoon Hospital Vacancy 2025 Education 

बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) के द्वारा निकले गए चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता का उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं।

Post NameTotal
Patient Carrier (Rugnapatvahak)Minimum 10th Pass
X-Ray ServantMinimum 10th Pass (science side)
PeonMinimum 10th Pass
WatchmanMinimum 10th Pass
Class-IV ServantMinimum 10th Pass
Aya (Female Attendant)Minimum 10th Pass
Ward ServantMinimum 10th Pass

बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) के द्वारा निकले गए सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also : DSSSB Caretaker Vacancy 2025: कार्यवाहक, वन रक्षक समेत 615 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मौका

Government College Group D Vacancy 2025 Post Details Category Wise

Post NameTotal
Gas Plant Operator01
Store Attendant (Bhandar Sevak)01
Lab Attendant01
Dispensary Servant04
Messenger02
Butler04
Gardener (Mali)03
Lab Servant08
Kitchen Servant08
Barber (Nabhik)08
Cook Assistant09
Hamal (Porter)13
Patient Carrier (Rugnapatvahak)10
X-Ray Servant15
Peon02
Watchman23
Class-IV Servant36
Aya (Female Attendant)38
Ward Servant168

Sassoon Hospital Vacancy 2025 Application Fees 

UR वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ₹250 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ OBC/ PwBD/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ₹200 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

Government College Group D Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र आदि।

Sassoon Hospital Vacancy 2025 Selection Process

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। केवल सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा गार्ड पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) किया जाएगा।

Government College Group D Vacancy 2025 Salary

चतुर्थ श्रेणी सेवक, चौकीदार समेत अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह न्यूनतम S-1 (Rs.15000- 47600) तक का वेतन दिया जा सकता हैं। 

Government College Group D Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बी. जे. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल (बीजेजीएमसी) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अगले पेज पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत मे अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका Government College Group D Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Government College Group D Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment