EMRS Peon Vacancy 2025: EMRS PGT, चपरासी सहित अन्य पदों पर भर्तियां, 8वीं पास को मौका

EMRS Peon Vacancy 2025: EMRS PGT, चपरासी सहित अन्य पदों पर भर्तियां, 8वीं पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

EMRS PGT Peon Vacancy 2025: अगर आप एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में पीजीटी, चपरासी, चौकीदार सहित अन्य पदों पर आवेदन करके भर्ती होने का सपना देख रहे हैं। तो एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) ने पीजीटी, चपरासी, चौकीदार सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। 

EMRS Peon Vacancy 2025: EMRS PGT, चपरासी सहित अन्य पदों पर भर्तियां, 8वीं पास को मौका
EMRS Peon Vacancy 2025

पीजीटी, चपरासी, चौकीदार सहित इन सभी पदों पर आवेदन प्रकिया शुरू हो चुके हैं, जबकी ऑफलाइन आवेदन करने की प्रकिया 18 सितंबर 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के द्वारा निकले गए चपरासी सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

EMRS Peon Vacancy 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती निकायBCW एवं TD विभाग, पुरुलिया
अधिसूचना संख्या2186/BCW और TDP/2025
विद्यालयएकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, पुंचा-बंदवान, पुरुलिया
पदों का प्रकारशिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ
कुल रिक्तियांVarious (प्रभारी शिक्षक, PGT, अधीक्षक, मैट्रन, क्लर्क, चपरासी, कुक, हेल्पर, स्वीपर, नाइट गार्ड आदि)
आवेदन मोडऑफ़लाइन (ड्रॉप बॉक्स / डाक द्वारा)
आवेदन प्रारंभ तिथि29 अगस्त 2025
अंतिम तिथि18 सितंबर 2025
चयन प्रक्रियाशिक्षण: मेरिट + साक्षात्कार (विवा-वोस)
गैर-शिक्षण (अधीक्षक, मैट्रन, क्लर्क): लिखित + विवा-वोस
अन्य पद: प्रत्यक्ष साक्षात्कार
आवेदन पताOffice of the Project Officer-cum-District Welfare Officer, BCW & TD, Purulia, PIN–723101

EMRS Peon Vacancy 2025 Last Date 

पीजीटी, चपरासी, चौकीदार सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

पीजीटी, चपरासी, चौकीदार सहित इन सभी सभी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से ही शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

EMRS Peon Vacancy 2025 Age Limit

चपरासी सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

पद का नामआयु सीमा (01.01.2025 तक)
प्रभारी शिक्षक18 वर्ष से 45 वर्ष
सहायक शिक्षक (PGT)18 वर्ष से 38 वर्ष
अधीक्षक18 वर्ष से 38 वर्ष
मैट्रन18 वर्ष से 38 वर्ष
क्लर्क18 वर्ष से 38 वर्ष
चपरासी18 वर्ष से 38 वर्ष
कुक18 वर्ष से 38 वर्ष
कुक हेल्पर18 वर्ष से 38 वर्ष
स्वीपर / टॉयलेट क्लीनर18 वर्ष से 38 वर्ष
नाइट गार्ड18 वर्ष से 38 वर्ष

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

EMRS Peon Vacancy 2025 Education 

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में निकले गए पीजीटी, चपरासी, चौकीदार सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का पद से संबधित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ स्कूल से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 

इसके अलावा चपरासी, रसोइया, सहायक, सफाईकर्मी, रक्षक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी हैं।

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के द्वारा निकले गए चपरासी सहित अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also : IBPS AFO Vacancy 2025: कृषि क्षेत्र अधिकारी (AFO) के 310 पदों पर निकली भर्ती, जान ले सभी योग्यता

EMRS Peon Vacancy 2025 Application Fees 

GEN/ OBC/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निकले गए पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ PWD वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को चपरासी सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

EMRS Peon Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • 8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र आदि।

EMRS Peon Vacancy 2025 Post Details 

पद का नामश्रेणीपदों की संख्या
प्रभारी शिक्षकUR01
सहायक शिक्षक (PGT) – अंग्रेज़ीSC01
सहायक शिक्षक (PGT) – गणितUR01
सहायक शिक्षक (PGT) – इतिहासEWS01
सहायक शिक्षक (PGT) – बंगालीST01
सहायक शिक्षक (PGT) – जैविक विज्ञानUR01
कुल शिक्षण पद06
पद का नामश्रेणीपदों की संख्या
बॉयज़ हॉस्टल अधीक्षकUR01
गर्ल्स हॉस्टल मैट्रन (महिला)UR01
क्लर्कUR01
चपरासीUR01
कुकUR01
कुक हेल्परUR01
स्वीपर / टॉयलेट क्लीनरUR01
नाइट गार्डUR01
कुल गैर-शिक्षण पद08

EMRS Peon Vacancy 2025 Selection Process

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) मे निकले गए पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

EMRS Peon Vacancy 2025 Salary

चपरासी सहित अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके पद और योग्यता के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा। 

पद का नाममासिक वेतनमान (Consolidated Pay)
प्रभारी शिक्षक₹23,000/-
सहायक शिक्षक (PGT)₹18,000/-
अधीक्षक₹13,500/-
मैट्रन₹13,500/-
क्लर्क₹13,500/-
चपरासी₹12,000/-
कुक₹8,180/-
कुक हेल्पर₹8,180/-
स्वीपर / टॉयलेट क्लीनर₹8,180/-
नाइट गार्ड₹8,180/-

EMRS Peon Vacancy 2025 Apply Offline

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब आपको एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) मे निकले गए पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना हैं और फॉर्म में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज देना हैं।

अब आपको आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से 18 सितंबर 2025 तक भेज देना हैं।

इस तरह से आपका EMRS PGT Peon Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में EMRS Peon Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment