eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 9895 पदों पर बंपर भर्ती | 10वी, 12वी पास योग्य

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 9895 पदों पर बंपर भर्ती | 10वी, 12वी पास योग्य

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025: अगर आप गुजरात राज्य के स्थाई निवासी हैं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पद पर आवेदन करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के 9895 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 9895 पदों पर बंपर भर्ती | 10वी, 12वी पास योग्य
eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने की प्रकिया आज से यानी की 08 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 30 अगस्त 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) के द्वारा निकले गए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Overview

OrganizationE-Tool For Human Resource Management system (eHRMS)
Post NamesAnganwadi Worker, Mini Anganwadi Worker & Anganwadi Tedagar (helper)
Total Vacancies9895
Application ModeOnline
Application Start Date08 August 2025
Last Date to Apply30 August 2025
Application FeeNil
Official Websitehttps://e-hrms.gujarat.gov.in/ 

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Last Date 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के 9895 पदों पर आवेदन करने के लिए 08 अगस्त 2025 को को मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 08 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Age Limit

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आंगनबाडी टेडागर के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जबकि आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 30 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy Details 2025 State Wise

District NameAnganwadi WorkerAnganwadi Helper
Surat Urban5292
Ahmedabad Urban217351
Vadodara97144
Gir Somnath8691
Dang3227
Porbandar4465
Tapi8989
Anand179215
Bhavnagar135196
Junagadh90124
Mahisagar6381
Gandhinagar Urban1122
Valsad159158
Navsari125117
Surat134127
Morbi101182
Junagadh Urban2926
Kheda136160
Gandhinagar7382
Devbhumi Dwarka74135
Amreli149185
Ahmedabad148172
Kutch245374
Bhavnagar Urban3746
Narmada8173
Mehsana186207
Banaskantha168379
Vadodara Urban4064
Panchmahal92106
Dahod157179
Botad5464
Sabarkantha137142
Patan130166
Surendranagar126172
Aravalli83111
Jamnagar Urban4441
Rajkot114191
Bharuch81120
Chhota Udepur80112
Jamnagar84141
Rajkot Urban3648

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Education 

मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) के द्वारा निकले गए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

इसके अलावा आंगनबाडी टेडागर के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) के द्वारा निकले गए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also – IIT Office Attendant Vacancy 2025: कार्यालय परिचारी के पदों भर्ती, 10वी पास योग्य

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Application Fees 

UR/ EWS/ OBC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ PwBD एवं अन्य वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र आदि।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Selection Process

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता के पदों आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Salary

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹10,000 तक का वेतन दिया जाएगा। 

जबकि आंगनबाडी टेडागर के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹5,500 तक का वेतन दिया जाएगा। 

eHRMS Anganwadi Worker Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए ई-टूल (eHRMS) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अंत मे अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका eHRMS Anganwadi Worker Recruitment 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Gujarat Anganwadi Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment