ECHS Chowkidar Vacancy 2025: सफाई कर्मचारी, चौकीदार समेत अन्य पदों पर भर्ती, 8वी पास को मौका

ECHS Chowkidar Vacancy 2025: सफाई कर्मचारी, चपरासी समेत अन्य पदों पर भर्ती, 8वी पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ECHS की तरफ से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें सफाई कर्मचारी, चौकीदार पदों सहित अन्य तरह के 61 पदों को लेकर भर्ती होने वाली है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो ECHS के तहत नौकरी करना चाहते हैं। वह सभी अपने आवेदन पत्रों को ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ईसीएचएस भर्ती के तहत निकाली गई विभिन्न प्रकार की पोस्टों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025: सफाई कर्मचारी, चौकीदार समेत अन्य पदों पर भर्ती, 8वी पास को मौका
ECHS Chowkidar Vacancy 2025

आज हम अपने इस आर्टिकल में ECHS Chowkidar Vacancy 2025 से संबंधित कुछ जुड़ी हुई बातों का उल्लेख करेंगे। जिसे पढ़कर इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों को अंतिम तारीख से पहले जमा कर सकते हैं। सफाई कर्मचारी वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते है।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Overview

CategoryDetails
Recruiting BodyEx-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS)
Total Vacancies61 Posts
Key Posts / RolesData Entry Operator, Driver, Chokidar, Safaiwala and Many More
Salary RangeData Entry Operator: ₹16,800–₹22,500/-
Driver: ₹19,700/-
Chowkidar, Safaiwala: ₹16,800/-
Application ModeOffline (Submit prescribed format to ECHS Cell)
Last Date to Apply19 September 2025
Notification Release02 September 2025

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Details

ECHS एक ऐसी संवैधानिक संगठित संस्था है। जो की भूतपूर्वक सैनिक शस्त्र बलो से संबंधित रखने वाले व्यक्ति परिवार के सभी सदस्यों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाता है। जिसमें वह भूतपूर्व सैनिक परिवार के सदस्यों को स्वस्थ से संबंधित सुविधा प्रदान करता है।

ECHS यानी Ex-Servicemen Contributory Health Scheme की शुरुआत 1 अप्रैल 2003 को की गई थी। जिस मकसद के लिए ईसीएचएस संस्था संगठित की गई थी। उस मकसद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचती हुई नजर आ रही है।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 की होने वाली भर्ती में सफाई कर्मचारी, चौकीदार सहित अन्य 61 पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र जमा करने के लिए कहा गया है।

Post NameTotal
Medical Specialist04
Gynaecologist02
Medical Officer23
Dental Assistant/ Hygienist/ Technician06
Lab Technician05
Lab Assistant05
Nursing Assistant03
Physiotherapist03
Data Entry Operator02
Driver02
Chokidar04
Safaiwala02

अगर आप भी एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूशन हेल्थ स्कीम के तहत नौकरी करना चाहते हैं। तो आप अपने आवेदन पत्रों 11 सितंबर 2025 की अंतिम तारीख से पहले ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ECHS Chowkidar Vacancy 2025 की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जिसमें हमने आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज और सफाई कर्मचारी वैकेंसी में आवेदन कैसे करें? इन सभी बातों का उल्लेख विस्तार पूर्वक किया गया है।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Last Date

ईसीएचएस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन के माध्यम से भरा जा रहा है। जिसे उम्मीदवार को 11 सितंबर 2025 की अंतिम तारीख तक पूरा कर लेना है।

सफाई कर्मचारी वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में नीचे दिए के लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको भर्ती तिथी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Age Limit

ईसीएचएस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष या 21 वर्ष रह सकती है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष या 65 वर्ष रह सकती है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ECHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Read Also – IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 : Clerk, PO के कुल 13,217 पदों पर भर्ती (1 से 21 सितम्बर तक)

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Education Qualification

Ex-Servicemen Contributory Health Scheme की तरफ से निकाले गए अलग-अलग 61 पदों के तहत आवेदन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार के पास 8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, स्नातक का प्रमाण पत्र और पद संबंधित विषय में बीडीएस, बी.फार्मा, बी.एससी, डिप्लोमा और जीएनएम का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Post NameEducational Qualification
Medical Specialist, GynaecologistMD / MS in relevant specialty
Medical OfficerMBBS (recognized by MCI)
Dental Assistant / Hygienist / TechnicianDiploma / Certificate in Dental Hygienist / Technician
Lab TechnicianB.Sc (Medical Lab Technology) / DMLT
Lab Assistant12th Pass with Science (Lab Assistant course desirable)
Nursing AssistantDiploma in Nursing (GNM) / B.Sc Nursing
PhysiotherapistDiploma / Degree in Physiotherapy
Data Entry OperatorGraduate with Computer Knowledge / Typing Skills
Driver8th Pass with valid Driving License & experience
Chokidar8th Pass
Safaiwala8th Pass

ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लिपिक पद के लिए कंप्यूटर आधारित प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

सफाई कर्मचारी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Salary

ECHS Chowkidar Vacancy में चयन उम्मीदवार को उनके चयन पद के अनुसार अलग-अलग वेतनमान दिया जा सकता है। जो की ₹16,800 से लेकर ₹100000 तक प्रतिमाह रह सकता है ।लेकिन सफाई कर्मचारी पद में चयन उम्मीदवार को वेतनमान के रूप में 16,800 रुपए तक का वेतनमान दिया जा सकता है। वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती के जारी हुए नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Post NameSalary (Per Month)
Medical Specialist, Gynaecologist₹1,00,000/-
Medical Officer₹75,000/-
Dental Assistant / Hygienist / Technician₹28,100/-
Lab Technician₹28,100/-
Lab Assistant₹28,100/-
Nursing Assistant₹28,100/-
Physiotherapist₹28,100/-
Data Entry Operator₹16,800 – ₹22,500/-
Driver₹19,700/-
Chokidar₹16,800/-
Safaiwala₹16,800/-

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Selection Process

ईसीएचएस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार से साक्षात्कार परीक्षा के तौर पर चयन किया जा सकता है। इसके उपरांत अंत में दस्तावेज सत्यापन भी किया जा सकता है। सफाई कर्मचारी भर्ती संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार ECHS वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Fees

Ex-Servicemen Contributory Health Scheme भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार से उनके पद के अनुकूल शुल्क फीस चार्ज किया जा सकता है। जो की अलग-अलग हो सकता है। कुछ पदों को लेकर उम्मीदवार को फीस शुल्क छूट भी प्रदान की जा सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप ईसीएचएस संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Documents To Carry

  • Educational Qualifications
  • Work Experience
  • 10th (Matric) Certificate & Mark Sheets
  • 12th (10+2) Certificate & Mark Sheets
  • Graduation / Post-Graduation / Diploma / Course Certificates & Mark Sheets
  • Work Experience Certificate
  • Discharge Book (for Ex-Servicemen)
  • PPO (Pension Payment Order)
  • Service Records
  • 02 Passport Size Colour Photographs

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 Apply Process

ईसीएचएस सफाई कर्मचारी वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो ECHS की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब यहां पर आपको ECHS वैकेंसी के लिए एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिस पर अपने क्लिक कर देना है।

अब आपको यहां पर ईसीएचएस वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिसे आपने अच्छी तरह पढ़कर प्राप्त कर लेनी है।

अब आपको इसी वेबसाइट के ऊपर ही सफाई कर्मचारी, चपरासी, ड्राइवर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, नर्सिंग सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, लिपिक सहित अन्य पदों के लिए एक आवेदन फार्म दिखाई देगा। जिसे आपने प्रिंट आउट करके निकाल लेना है।

अब आपको ईसीएचएस सफाई कर्मचारी भर्ती के आवेदन फार्म को अच्छी तरह पढ़कर भर देना है।

अब ECHS Chowkidar Vacancy 2025 के आवेदन फार्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।

अब उम्मीदवार को नोटिफिकेशन पर दिए गए आधिकारिक पते के ऊपर, 11 सितंबर शाम 5:00 बजे से पहले ऑफलाइन के माध्यम से अपने आवेदन फार्म को जमा करना होगा।

ECHS Chowkidar Vacancy 2025 की अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल में दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, चपरासी प्रभारी अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, डेटा ऑपरेटर एंट्री ऑपरेटर, लिपिक सहित अन्य पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त हो जाएगी।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में ECHS Chowkidar Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment