DSSSB Warder Vacancy 2025 : Warder, PGT, Assistant के 2119 पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास को सुनहरा मौका

DSSSB Warder Vacancy 2025 : Warder, PGT, Assistant के 2119 पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास को सुनहरा मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DSSSB Warder Vacancy 2025: 10वी 12वी पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए Warder, PGT, Assistant के पदों पर भर्ती होने के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने Warder, PGT, Assistant के 80 पदों के पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

DSSSB Warder Vacancy 2025
DSSSB Warder Vacancy 2025

Warder, PGT, Assistant के इन पदों पर आवेदन प्रकिया 08 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं। जबकि सभी इच्छुक उम्मीदवार 07 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Warder, PGT, Assistant के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Warder Vacancy 2025 Overview

Department Nameअरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB)
PostWarder, PGT, Assistant and more posts
Total Posts2119
Registration Start08 July 2025
Last Date Of Registration07 August 2025
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/ 

DSSSB Warder Vacancy 2025 Last Date 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने Warder, PGT, Assistant के 80 पदों पर आवेदन करने के लिए 09 जून 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।

Warder, PGT, Assistant के इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार 07 अगस्त 2025 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Also Read : EMRS Guest Teacher Vacancy 2025: टीजीटी गेस्ट टीचर के 94 पदों पर भर्तियां, वेतन 29,000 से अधिक 

DSSSB Warder Vacancy 2025 Age Limit

Warder, Assistant के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

PGT/Teacher के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

DSSSB Warder Vacancy 2025 Post Details

Post NameTotal
Warder (For Male Only)1676
Malaria Inspector37
Ayurvedic Pharmacist08
PGT Engineering Graphics (Male)04
PGT Engineering Graphics (Female)03
PGT English (Male)64
PGT English (Female)29
PGT Sanskrit (Male)06
PGT Sanskrit (Female)19
PGT Horticulture (Male)01
PGT Agriculture (Male)05
Domestic Science Teacher26
Assistant (Operation theatre / CTS/ Neurosurgery/ Gastrosurgery/ CSSD/Anaesthesia/ Gas plant/ Anaesthesia workshop/ ICU surgical/ Resuscitation)120
Technician (Operation theatre/ CTS/ Neurosurgery/ Gastrosurgery/ CSSD/ Anaesthesia/ Gas plant/ Anaesthesia workshop/ ICU surgical/ Resuscitation)70
Pharmacist (Ayurveda)19
Laboratory Technician30
Senior Scientific Assistant (Chemistry)01
Senior Scientific Assistant (Microbiology)01

DSSSB Warder Vacancy 2025 Education 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के द्वारा निकले गए Warder के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वी पास होना अनिवार्य हैं। 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के द्वारा निकले गए अन्य सभी पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

DSSSB Warder Vacancy 2025 Application Fees 

GEN/ OBC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को Warder, PGT, Assistant के पद पर आवेदन करने के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जबकि महिला/SC/ ST/PwD वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

DSSSB Warder Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • 10वी 12वी पास प्रमाण पत्र
  • पद से संबंधित डिग्री (अगर मांगी गई है)
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि।

DSSSB Warder Vacancy 2025 Selection Process

Warder, PGT, Assistant के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

DSSSB Warder Vacancy 2025 Salary

Warder, PGT, Assistant के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों  को प्रतिमाह उनके पद और योग्यता के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा। 

Post NameSalary per month
PGTRs 47,600- 1,51,100
WarderRs. 21,700 – 69,100/-
Laboratory TechnicianRs Rs. 29,200 – 92,300/-
AssistantRs 19,900 – 63,200/- 

DSSSB Warder Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।

अगले पेज पर आपके सामने आवेदन शुल्क भुगतान करने का ऑप्शन आएगा, जहां आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका DSSSB Warder Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में DSSSB Warder Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment