DSSSB Caretaker Vacancy 2025: कार्यवाहक, वन रक्षक समेत 615 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मौका

DSSSB Caretaker Vacancy 2025: कार्यवाहक, वन रक्षक समेत 615 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DSSSB Caretaker Vacancy 2025: अगर आप कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करके भर्ती होना चाहते हैं। तो दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) ने कार्यवाहक, वन रक्षक समेत 650 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। 

DSSSB Caretaker Vacancy 2025
DSSSB Caretaker Vacancy 2025

कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन प्रकिया 19 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 17 सितंबर तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) के द्वारा निकले गए कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Overview

Department NameDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Posts NameCaretaker, Forest Guard and Many More
Total Posts650
Registration Start19 August 2025
Registration Of Last Date17 September 2025
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Last Date 

कार्यवाहक, वन रक्षक समेत 615 पदों पर आवेदन करने के लिए 04 अगस्त 2025 को दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 19 अगस्त 2025, सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2025, रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Age Limit

कार्यवाहक, वन रक्षक समेत 615 पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

CategoryAge Relaxation
ST/SC/ALC5 years
For Persons with Disabilities (PWD)10 years

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Post Details

Post NameTotal Vacancies
Statistical Clerk11
Assistant Public Health Inspector78
Mason58
Assistant Security Officer2
Junior Draftsman (Electric)6
Technical Supervisor (Radiology)9
Bailiff14
Naib Tehsildar1
Assistant Accounts Officer9
Senior Investigator7
Programmer2
Surveyor19
Conservation Assistant1
Assistant Superintendent93
Stenographer (Urdu Academy)1
Assistant Librarian (Urdu Academy)1
Junior Computer Operator (Urdu Academy)1
Chief Accountant (Urdu Academy)1
Assistant Editor (Urdu Academy)1
Sub-Editor (Urdu Academy)1
Head Librarian (Urdu Academy)1
Caretaker114
Forest Guard52
Trainer Graduate Teacher (Special Education Teacher)32
Music Teacher3
Junior Engineer (Electrical / Mechanical)50
Inspecting Officer16
Senior Laboratory Assistant3
Accountant2
Assistant Store Keeper2
Work Assistant2
UDC (Accounts / Auditor)8
Technical Assistant (Hindi)1
Pharmacist (Unani)13

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Education 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) के द्वारा निकले गए कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता का उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं।

Post NameEducation Eligibility
Assistant Public Health InspectorMatric + Diploma in Sanitation
Mason10th Pass + ITI in Masonry
Junior Draftsman (Electric)Matric + Draftsman Diploma
BailiffMatriculation
Naib TehsildarGraduate + Revenue Law Knowledge
SurveyorMatric + ITI in Surveying
Stenographer (Urdu Academy)12th Pass + Urdu Steno
Junior Computer Operator (Urdu Academy)12th Pass + Computer Knowledge
Assistant Editor (Urdu Academy)Graduate + 3 yrs Experience
Sub-Editor (Urdu Academy)Graduate + 2 yrs Experience
CaretakerMatric Pass
Forest Guard10th Pass
Assistant Store Keeper12th Pass
Work Assistant10th Pass + 2 yrs Experience

दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) के द्वारा निकले गए कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also : कर्मचारी चयन आयोग ने ANM के 3181 पदों पर बंपर भर्तियां, Notification Out

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Application Fees 

UR वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ PwBD/Women वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ₹0 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र आदि।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Selection Process

कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), कौशल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। केवल सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा गार्ड पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) किया जाएगा।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Salary

कार्यवाहक, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन प्रत्येक पद पर लागू 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार होगा। पद-वार वेतन स्तर और भत्ते की ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में जाकर ले सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने नोटिफिकेशन लिंक नीचे दे रखा है।

DSSSB Caretaker Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा। (आवेदन लिंक 19 अगस्त 2025 को जारी किया जायेगा)

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अगले पेज पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत मे अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका DSSSB Caretaker Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में DSSSB Caretaker Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment