CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025: कृषि यूनिवर्सिटी में क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, 12वी पास योग्य

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025: कृषि यूनिवर्सिटी में क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, 12वी पास योग्य

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025: अगर आप कृषि यूनिवर्सिटी में क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर आवेदन करके भर्ती होने का सपना देख रहे हैं। तो कृषि यूनिवर्सिटी ने क्षेत्र सहायक समेत 51 अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। 

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025
CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025

क्षेत्र सहायक समेत इन सभी पदों पर आवेदन प्रकिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकी ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख गैर आदिवासियों के लिए 8 अगस्त 2025 और आदिवासी क्षेत्र के लिए 23 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको कृषि यूनिवर्सिटी के द्वारा निकले गए क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Overview 

Organization NameCh. Sarwan Kumar Himachal Pradesh Krishi Vishvavidyalaya (CSKHPKV)
Post NameTechnical Assistant, Scientist, Asst.  Professor, Clerk, Subject Matter Specialist
Total Post51
Registration Start10 July 2025
Application Last Date (Non-Tribal)8th August 2025, (5:00 PM)
Application Last Date (Tribal Areas)23rd August 2025, (5:00 PM)
Apply ModeOffline
Websitewww.hillagric.ac.in 

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Last Date 

समेत 51 अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए कृषि यूनिवर्सिटी ने 10 जुलाई 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।

क्षेत्र सहायक समेत इन सभी सभी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख गैर आदिवासियों के लिए 8 अगस्त 2025 और आदिवासी क्षेत्र के लिए 23 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Age Limit

क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कृषि यूनिवर्सिटी की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Education 

कृषि यूनिवर्सिटी में निकले गए गैर साहयक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का पद से संबधित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ स्कूल से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 

जैसे की फील्ड असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करना जरूरी हैं।

कृषि यूनिवर्सिटी के द्वारा निकले गए क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also : UP ECCE Educator Vacancy 2025: बाल वाटिकाओं में Educator के 8800 पदो पर बंपर भर्ती, जानिए सभी योग्यता

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Application Fees 

UR वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निकले गए टीचिंग के पदों पर आवेदन करने के लिए ₹2170 और नॉन टीचिंग के पद पर आवेदन करने के लिए ₹750 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ OBC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निकले गए टीचिंग के पदों पर आवेदन करने के लिए ₹543 और नॉन टीचिंग के पद पर आवेदन करने के लिए ₹188 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जबकि FEMALE/ PWD (HP) वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निकले गए टीचिंग और नॉन टीचिंग के पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान सभी इच्छुक उम्मीदवारों को डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा ही करना होगा।

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • वोटर आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र आदि।

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Post Details 

Post NameVacancies
Technical Assistant G-II (Field)5
Field Assistant G-I6
Vety. Pharmacist1
Clerk1
Laboratory Attendant1
Scientist/equivalent (Agronomy)3
Scientist/equivalent (Seed Science and Technology)1
Scientist/equivalent (Plant Pathology)2
Scientist/equivalent (Genetics and Plant Breeding)2
Scientist/equivalent (Agricultural Engineering)1
Asst. Professor/equivalent (Genetics and Plant Breeding)1
Asst. Professor/equivalent (Agricultural Engineering)2
Asst. Professor/equivalent (Agricultural Economics)2
Subject Matter Specialist (Vegetable Science and Floriculture)2
Subject Matter Specialist (Entomology)1
Subject Matter Specialist (Agricultural Economics)1
Subject Matter Specialist (Agril. Extension Education)1
Subject Matter Specialist (Agronomy)1
Subject Matter Specialist (Plant Pathology)1
Scientist/equivalent (Bio-Chemistry)1
Subject Matter Specialist (Home Science)1
Subject Matter Specialist (Vety. & Animal Husbandry Science)3
Agronomy2
Soil Science2
Vegetable Science2
Agricultural Economics1
Plant Pathology2
Entomology1
Veterinary & Animal Husbandry Science1
Total Posts51

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Selection Process

कृषि यूनिवर्सिटी मे निकले गए पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Salary

क्षेत्र सहायक समेत अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके पद और योग्यता के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा। 

CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 Apply Offline

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको (CSKHPKV) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब आपको कृषि यूनिवर्सिटी मे निकले गए पदों क्षेत्र सहायकपर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको इस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना हैं और फॉर्म में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके डिमांड ड्राफ्ट के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज देना हैं।

अब आपको आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से अंतिम तारीख से पहले भेज देना हैं।

भेजने का पता – The Registrar, CSKHPKV, Palampur, Distt. Kangra, Himachal Pradesh – 176062

इस तरह से आपका CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में CSKHPKV Field Assistant Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment