BRLPS Jeevika Vacancy 2025: कम्युनिटी समन्वयक समेत अन्य 2747 पदो पर भर्ती, 12वी पास व स्नातक योग्य

BRLPS Jeevika Vacancy 2025: कम्युनिटी कॉर्डिनेटर समेत अन्य 2747 पदो पर भर्ती, 12वी पास व स्नातक को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025: ग्रामीण विभाग में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) द्वारा सामुदायिक समन्वयक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी। ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने विभिन्न 2747 पदों के पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

BRLPS Jeevika Vacancy 2025: कम्युनिटी समन्वयक समेत अन्य 2747 पदो पर भर्ती, 12वी पास व स्नातक योग्य
BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025

विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन प्रकिया 30 जुलाई 2025 से शुरू किए जायेंगे। जबकि सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि BRLPS द्वारा कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य सहित 2747 रिक्तियों विभिन्न पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Overview

OrganizationBihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS)
Recruitment LevelBPIU (Block Project Implementation Unit) Level Positions
Total VacanciesVarious posts across BPIU (specified in detailed PDF)
Selection ModeOnline Application only
Application Start Date30 July 2025
Last Date to Apply18 August 2025
Application FeeAs per advertisement
EligibilityAs per specific post criteria in PDF
Selection ProcessCBT/Written Exam → Document Verification → Interview & Joining
Official Websitebrlps.in

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Last Date 

Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) ने विभिन्न 621 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य सहित 2747 पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025, रात्रि 11:00 बजे तक निर्धारित की गयी हैं।

इसके अलावा सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन खत्म होने के बाद जल्द ही इस भर्ती के लिए परीक्षा दे सकेंगे।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Age Limit

कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य सहित 2747 पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करे तो आपको बता दे कि सभी वर्ग के अनुसार अलग अलग आयु सीमा तय की गई है जिसकी जानकारी आपको नीचे लिखे सारणी में मिल जाएगी।

CategoryMaximum Age
UR/EWS (Male)37 Years
UR/BC/EBC/EWS (Female)40 Years
BC/EBC (Male)40 Years
SC/ST (Male & Female)42 Years
Retired Govt./Bank/PSU Official61 Years
Current BRLPS Employees55 Years

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

Also Read : UIDAI Aadhaar Supervisor Vacancy 2025: आधार सुपरवाइजर, ऑपरेटर के 203 पद, 12वीं पास करें आवेदन

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Education 

Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) के द्वारा निकले गए विभिन्न पदों पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10th / 12th / Diploma / Graduate / Degree पदों के अनुसार उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 

Post NameEducational Qualification
Community CoordinatorMale: Graduate in any discipline
Female: 12th pass
Area CoordinatorGraduate in any discipline
Block Project ManagerGraduate in any discipline
Livelihood SpecialistPG/Diploma in Agriculture, Rural Management, Horticulture / BBA
Accountant (DPCU/BPIU)Graduate in Commerce
Office Assistant (DPCU/BPIU)Graduate in any stream + Hindi & English typing skills
Block IT ExecutiveB.Tech in CS/IT, BCA, B.Sc‑IT or PGDCA + Hindi & English typing

Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) के द्वारा निकले गए कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Application Fees 

GEN वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य पद पर आवेदन करने के लिए ₹800 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

BC/EBC/EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य पद पर आवेदन करने के लिए ₹800 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ST/SC/PwBD वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य पद पर आवेदन करने के लिए ₹500 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Post Details

Post NameTotal Posts
Community Coordinator1,177
Area Coordinator374
Block Project Manager73
Livelihood Specialist235
Accountant (DPCU/BPIU)167
Office Assistant (DPCU/BPIU)187
Block IT Executive534

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी 
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • सम्बंधित पद की डिग्री
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि।

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Selection Process

कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट और अन्य पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ CBT, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), Interview के आधार पर किया जाएगा।

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Important Date

Registration Start30 July 2025
Registration Of Last Date18 August 2025

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Salary

विभिन्न पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों  को प्रतिमाह ₹ 15,990 – ₹ 36,101 तक का वेतन दिया जाएगा। 

Post NameSalary Per Month
Community Coordinator₹15,990
Office Assistant₹15,990
Accountant₹22,662
Area Coordinator₹22,662
Block IT Executive₹22,662
Livelihood Specialist₹32,458
Block Project Manager₹36,101

BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।

अगले पेज पर आपके सामने आवेदन शुल्क भुगतान करने का ऑप्शन आएगा, जहां आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में हमने ऊपर BRLPS Jeevika Community Coordinator Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment