Bihar STET Eligibility 2025: कौन कर सकता है आवेदन, किसे मिलेगी B.Ed से छूट

Bihar STET Eligibility 2025: कौन कर सकता है आवेदन, किसे मिलेगी B.Ed से छूट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar STET Eligibility 2025: अगर आप बिहार राज्य के मूल निवासी हैं और आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) – 4 यानी की चौथे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं। तो अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा निकले गेट शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) – 4 यानी की चौथे चरण की परीक्षा के लिए राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। हालंकि कंप्यूटर साइंस विषय में अभ्यर्थियों के लिए B.ED पास करना अनिवार्य नहीं हैं।

Bihar STET Eligibility 2025: कौन कर सकता है आवेदन, किसे मिलेगी B.Ed से छूट
Bihar STET Eligibility 2025

शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) – 4 यानी की चौथे चरण की परीक्षा के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी कल से यानी की 11 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) – 4 यानी की चौथे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को तीन चरणों में अपना आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा। जिसमें पहला चरण पंजीकरण, दूसरा चरण फॉर्म भरना और तीसरा चरण आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा निकले गेट शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) – 4 यानी की चौथे चरण की परीक्षा के लिए कौन-कौन अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने वाले किन-किन अभ्यर्थियों को B.ED में छूट मिलेगी। इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे अपने आर्टिकल में देने वाले हैं।

कहां मिलेगी बीएड में छूट, क्या है सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन और यहां देखें एसटीईटी विषयवार योग्यता

पेपर 1 (माध्यमिक) के लिए क्या होंगी योग्यता

संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। B.Ed डिग्री मान्यता प्राप्त संस्था से होनी चाहिए।

या

4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम जैसे B.A. B.Ed. या B.Sc. B.Ed. को भी मान्यता प्राप्त किया जाएगा।

विषय आधारित योग्यता:

  • गणित (Mathematics):
    स्नातक में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, या सांख्यिकी। इंजीनियरिंग में गणित विशेषता वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।
  • विज्ञान (Science):
    स्नातक में जीवविज्ञान (Zoology), वनस्पति विज्ञान (Botany) या रसायन विज्ञान (Chemistry)। विज्ञान में इंजीनियरिंग डिग्री वाले भी पात्र हैं।
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science):
    स्नातक में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र या राजनीति विज्ञान। कम से कम एक विषय इतिहास या भूगोल होना आवश्यक है।
  • भाषाएँ (Languages):
    स्नातक में संबंधित भाषा में ऑनर्स या सहायक विषय।

पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) के लिए क्या होंगी योग्यता

संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री। B.Ed डिग्री मान्यता प्राप्त संस्था से होनी चाहिए।

या

स्नातकोत्तर में कम से कम 45% अंक और B.Ed डिग्री होनी चाहिए, जैसा कि NCTE के नियमों में उल्लेखित है।

विषय आधारित योग्यता:

वाणिज्य के लिए क्या होंगी योग्यता

वाणिज्य (Commerce): वाणिज्य में मास्टर डिग्री। उम्मीदवार Entrepreneurship, Accounting और Business Studies में आवेदन कर सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस के लिए क्या होंगी योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर साइंस/आईटी में B.E./B.Tech./MCA/M.Sc.

DOEACC लेवल A/B/C या PG डिप्लोमा + स्नातकोत्तर डिग्री।

BCA + किसी विषय में स्नातकोत्तर भी मान्य। कंप्यूटर साइंस अभ्यर्थियों के लिए B.Ed आवश्यक नहीं है।

कृषि (Agriculture)

स्नातक (B.Sc. Agriculture/Horticulture) में न्यूनतम 50% अंक।

स्नातकोत्तर (Agronomy, Plant Breeding & Genetics, Entomology, Plant Pathology, Seed Science, Soil Science, Horticulture) में डिग्री आवश्यक।

संगीत (Music)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संगीत में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष।

उच्च माध्यमिक स्तर विषय समूह (Subject Combination)

विषयमान्य विषय संयोजन
फिजिक्सफिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एप्लाइड फिजिक्स, न्यूक्लियर फिजिक्स
केमिस्ट्रीकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी
इकोनॉमिक्सइकोनॉमिक्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स
कॉमर्सकॉमर्स (M.Com) [Applied/Business Economics नहीं]
बॉटनी / जूलॉजीBotany, Zoology, Life Science, Bio Science, Genetics, Microbiology, Biotechnology, Molecular Biology, Plant Physiology
गणितMathematics, Applied Mathematics

Bihar STET 2025 Important Documents

  • मैट्रिक (10वीं) प्रमाणपत्र और अंक पत्र ➔ जन्म तिथि सत्यापन हेतु आवश्यक।
  • इंटरमीडिएट (12वीं) प्रमाणपत्र और अंक पत्र
  • स्नातक (Graduation) प्रमाणपत्र और अंक पत्र
  • स्नातकोत्तर (Post Graduation) प्रमाणपत्र और अंक पत्र
  • बी.एड. (B.Ed.) प्रमाणपत्र और अंक पत्र
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र और अंक पत्र ➔ यदि कोई अतिरिक्त योग्यता प्राप्त हो।
  • आवासीय प्रमाणपत्र ➔ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी।
  • जाति प्रमाणपत्र (SC/ST उम्मीदवारों के लिए) ➔ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए मान्य।
  • क्रीमीलेयर रहित अद्यतन प्रमाणपत्र ➔ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) / पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी।
    ध्यान दें: विवाहित महिलाओं के लिए यह प्रमाणपत्र उनके पिता के नाम व पते पर जारी होना चाहिए। पति के नाम पर नहीं।
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) ➔ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध प्रमाणपत्र, विहित फॉर्म में।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Bihar STET Eligibility 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment