Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 : मद्य निषेध विभाग में 4128 पदों पर कांस्टेबल सीधी भर्ती, 12वीं पास योग्य

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 : मद्य निषेध विभाग में 4128 पदों पर सीधी भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 : बिहार मद्य निषेध भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें बिहार राज्य के विभिन्न विभाग के लगभग 4128 खाली पड़े पदों की जानकारी दी जा रही है। यह खबर ऐसे नौजवानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो बिहार मद्य निषेध कांस्टेबल पद भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 : मद्य निषेध विभाग में 4128 पदों पर सीधी भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025

इस भर्ती में सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मद्य निषेध कांस्टेबल के निकाले गए पदों पर महिला वर्ग, पुरुष वर्ग आवेदन कर सकते है। अगर आप मद्य निषेध विभाग में कांस्टेबल पद को प्राप्त करना चाहते है तो आज आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 से जुड़ी हर एक जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

जिसमें हमने बिहार मद्य निषेध भर्ती से संबंधित जानकारी का विवरण दिया हुआ है। जैसे कि Age Limit, Education Qualification, Application Fees, Documents क्या रहने वाले हैं और Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Apply Process कैसे करें?

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Overview

विवरण / Detailsजानकारी / Information
भर्ती संस्थाCentral Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
पद नामProhibition Constable, Jail Warder, Mobile Squad Constable
कुल पद4128 (Prohibition Constable – 1603, Jail Warder – 2417, Mobile Squad Constable – 108)
योग्यता10वीं / 12वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) <br> मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल हेतु LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस (26 सितम्बर 2025 तक वैध)
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)
वेतनमानProhibition Constable / Jail Warder: ₹21,700 – ₹69,100 (Level‑3) <br> Mobile Squad Constable: ₹19,900 – ₹63,200 (Level‑2)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा → शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) → शारीरिक मानक परीक्षण (PST) → चिकित्सा परीक्षण → दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन मोडOnline
आवेदन शुरू6 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि5 नवम्बर 2025
आधिकारिक वेबसाइटcsbc.bihar.gov.in

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Post Details

मद्य निषेध विभाग कांस्टेबल की रिक्त पड़ी हुई 4128 पदों पर Central Selection Board of Constable (CSBC) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया।

पद नाम / Postकुल पद / Total Vacancies
मद्य निषेध कांस्टेबल (Prohibition Constable)1603
जेल वार्डर (Jail Warder / दारक, सुधार सेवा)2417
मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल (Mobile Squad Constable)108
कुल / Total4128

ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार बिहार मद्य निषेध कांस्टेबल भर्ती को देखना चाहता है। वह सभी इस भर्ती की अधिसूचना के आधार पर अपने आवेदन पत्र CSBC के जारी आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 की अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Last Date

बिहार मद्य निषेध भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र को उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं।

Madhya Nishedh Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी। जोकि 5 नवंबर 2025 की अंतिम तारीख तक जारी रहेगी।

बिहार मद्य निषेध वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में नीचे दिए के लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको भर्ती तिथी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Age Limit

Madhya Nishedh भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है।

जोकी भर्ती के अंतर्गत निकालने गए Prohibition Constable, Jail Warder, Mobile Squad Constable के अलग-अलग पद के अनुकूल रह सकती है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार मद्य निषेध विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Education Qualification

मद्य निषेध विभाग की तरफ से निकाले गए 4128 पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं व 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबलों पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 26 सितंबर 2025 तक या उससे पहले LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस वैलिड होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

Read Also – Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: हेड कांस्टेबल (AWO/ TPO) के 552 पदों पर भर्ती, 12वीं पास को मौका!

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Salary

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 में चयन उम्मीदवार को वेतनमान के तौर पर पदों के अनुसार वेतनमान दिया जा सकता है।

पद नाम / Postवेतनमान / Pay Scale
मद्य निषेध कांस्टेबल (Prohibition Constable)₹21,700 – ₹69,100 (Level‑3)
जेल वार्डर (Jail Warder / दारक, सुधार सेवा)₹21,700 – ₹69,100 (Level‑3)
मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल (Mobile Squad Constable)₹19,900 – ₹63,200 (Level‑2)

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Selection Process

Madhya Nishedh कांस्टेबल भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार से लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, शारीरिक मानिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज के आधार पर चयन किया जा सकता है। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार CSBC की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Bihar Madhya Nishedh Constable Vacancy 2025 Application Fees

मद्य निषेध कांस्टेबल पद भर्ती के लिए आवेदन करने वाले Gen/OBC/EWS उम्मीदवार से शुल्क फीस ली जा सकते है।

अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित महिला वर्ग उम्मीदवार से फीस शुल्क में छूट दी जा सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप मद्य निषेध कांस्टेबल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित अधिक जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Documents

  • 10वीं/12वीं पास प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 Apply Process

Bihar Madhya Nishedh Vacancy के तहत आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो csbc.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ही रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसे आपने अपने पर्सनल प्रोफाइल जॉब के माध्यम से भरना तथा रजिस्टर कर आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब प्राप्त आईडी पासवर्ड की मदद से उम्मीदवार को Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 के लिए लॉगिन प्रक्रिया को पूरी तरह से संपन्न कर लेना है।

अब आपको Apply Online का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है। इसके बाद आवेदन फार्म खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

फिर आपको इस आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है और भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

फिर Payment विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही फीस शुक्ल का भुगतान कर देना है।

अब अंत में उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

इस तरह आपका Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।

Madhya Nishedh Constable पद से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार दिल्ली पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या CSBC की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Madhya Nishedh Vacancy 2025 FAQs

बिहार मद्य निषेध भर्ती 2025 में कितने पद निकाले गए हैं?

कुल 4128 पद निकाले गए हैं – जिनमें मद्य निषेध कांस्टेबल (1603), जेल वार्डर (2417), और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल (108) शामिल हैं।

बिहार मद्य निषेध भर्ती 2025 आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 5 नवम्बर 2025 तक चलेगी।

आयु सीमा क्या रखी गई है?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Bihar Madhya Nishedh Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment