AIIMS CRE Vacancy 2025: MTS, Stenographer, Pharmacist समेत 3501 पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास को मौका

AIIMS CRE Vacancy 2025: MTS, Stenographer, Pharmacist समेत 3501 पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारत की सबसे बड़ी स्वस्थ संस्थान में बंपर नौकरियां को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें मल्टीप्ल वेकेंसी के तहत “ग्रुप B” और “ग्रुप C” के पदों को भरा जा रहा है। यह वैकेंसी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था के माध्यम से 3500 से अधिक रिक्त पदों के तहत निकाली गई हैं। ऐसे ही इच्छुक नौजवान जो बहुत ही लंबे समय से स्वास्थ विभाग के अंतर्गत भारत सरकार के अधीन एम्स में नौकरी करने के चाहत रखते हैं। वह अपने आवेदन पत्रों को 31 जुलाई 2025 से पहले ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

AIIMS CRE Vacancy 2025: MTS, Stenographer, Pharmacist समेत 3501 पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास को मौका
AIIMS CRE Vacancy 2025

आज हम अपने इस आर्टिकल में Aiims Cre Vacancy 2025 से संबंधित आपको जानकारी देंगे। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होकर आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। जिसमें हमने Aiims भर्ती से जुड़ी हुई हर एक जानकारी का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया है। Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन के माध्यम से पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 Post Details

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है। ऐसे में उन नौजवानों का सपना पूरा होने वाला है। क्योंकि एम्स ने 3501 पदों को लेकर नोटिफिकेशन 12 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, जूनियर प्रशासनिक अधिकारी, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ओटी असिस्टेंट, डाइटिशियन, अप्पर डिविजन क्लर्क (UDC) जैसे अन्य तरह के मल्टीपल पद शामिल है।

Post NameTotal
Assistant Dietician09
Dietician13
Assistant Administrative Officer02
Junior Administrative Officer / Office Assistants (NS)24
Junior Administrative Assistant / LDC46
Upper Division Clerk (UDC) / Senior Administrative Assistant702
Assistant Engineer (Civil)05
Junior Engineer (Civil)07
Assistant Engineer (Electrical)03
Junior Engineer (Electrical)08
Assistant Engineer (A/C&R)01
Junior Engineer (Air Conditioning and Refrigeration)08
Audiologist / Audiologist Cum Speech Therapist / Audiological Technician03
Audiometer Technician15
Technical Assistant (ENT)05
OT Assistant120
Operation Theatre Assistant117
Operation Theatre Technician78
Pharmacist Grade II38
Pharmacist / Pharmacist (Allopathic)273
Cashier21
Hospital Attendant Grade -III (Nursing Orderly)47
Multi Tasking Staff (MTS) / NURSING ATTENDANT48
Office Attendant / Office/Stores Attendant (Multi-Tasking)21
Junior Medical Lab Technologist371
Medical Laboratory Technologist43
Dental Mechanic28
Junior Radiographer79
Medical Social Service/Welfare Officer / Medico Social Worker32
Stenographer / Stenographer Gr.II / Stenographers (S)221
Senior Nursing Officer / Staff Nurse Grade I92
Medical Record Technician / Technicians144
Demonstrator (Optometry) / Optometrist48
Social Security Officer/Manager Grade-II/Superintendent238
ECG Technician67

अगर आप भी इन पदों के तहत काबिलियत रखते हैं। तो जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र को Aiims Cre Vacancy के लिए दाखिल कर सकते हैं। एम्स में मल्टीप्ल वेकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। जिसमें हमने आवेदन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी दी है। जैसे आयु सीमा, शुल्क फीस, दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि प्रकार का भी पूरी तरह से विवरण लिखित रूप में किया है। Aiims Stenographer Vacancy 2025 के तहत भर्ती में शामिल होने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।

Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 Date

Aiims भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र को 12 जुलाई 2025 से ऑनलाइन के माध्यम से भरा जा रहा हैं। जिसे उम्मीदवार को अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 तक पूरा कर लेना है। उम्मीदवार के परीक्षा में शामिल होने हेतु आवेदन पत्र की स्थिति की तिथि 07 अगस्त 2025 है।

एम्स सीआरई परीक्षा की संभावित तिथी 25 या 26 अगस्त 2025 है।

Aiims Cre Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में नीचे दिए के लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 Age Limit

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

अलग-अलग पदों के आधार पर आयु सीमा अलग-अलग रह सकती है।

कुछ विशेष आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 38 वर्ष, 40 वर्ष, 45 वर्ष, 48 वर्ष और 50 वर्ष रखी गई है। जिसमें विधवा महिलाएं, शस्त्र बल सैनिक तथा अन्य उम्मीदवार शामिल है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स सीआरई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Read Also : Railway ICF Apprentice Vacancy 2025: ITI व Freshers अपरेंटिस के 1010 पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास योग्य

Aiims Cre MTS Vacancy 2025 Education

एम्स की तरफ से निकाले गए पद पर तैनात होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा, एमएससी, बीएससी, स्नातक पीजी में पास होना अनिवार्य है।

इसके अलावा अन्य कुछ पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित पद के अनुसार कंप्यूटर डिप्लोमा से संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास सभी प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

एम्स सीआरई भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 Salary

Aiims Stenographer Vacancy 2025 में चयन उम्मीदवार को पद के अनुसार वेतनमान मेट्रिक लेवल-2, मेट्रिक लेवल-3, मेट्रिक लेवल-4, मेट्रिक लेवल-5, मेट्रिक लेवल-6, मेट्रिक लेवल-7 और मेट्रिक लेवल-8 के आधार पर वेतनमान दिया जा सकता है। वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप एम्स सीआरई भर्ती के जारी हुए नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Aiims Cre Stenographer Vacancy 2025 Selection Process

Aiims Stenographer Vacancy 2025 के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार से कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षा, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार परीक्षा के तौर पर चयन किया जा सकता है। इसके उपरांत अंत में दस्तावेज सत्यापन भी किया जा सकता है।

Aiims Cre Stenographer Vacancy 2025 Fees

एम्स भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार से शुल्क फीस के तौर पर ₹3000 लिया जा सकता है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवार से शुल्क फीस के रूप में ₹2400 लिया जा सकता है। दिव्यांगजन उम्मीदवार को शुल्क फीस में छूट प्रदान की जा सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्नातक का प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • अन्य पद के अनुसार शिक्षा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Computer डिप्लोमा संबंधित पद के अनुसार

Aiims Cre MTS Vacancy 2025 Apply Process

Aiims Stenographer Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो नई दिल्ली https://aiimsexams.ac.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। फिर आपको यहां पर Aiims Cre Vacancy का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक करके उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।

अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ही रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसे आपने अपने पर्सनल प्रोफाइल जॉब के माध्यम से भरना तथा रजिस्टर कर आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब प्राप्त आईडी पासवर्ड की मदद से उम्मीदवार को लॉगिन प्रक्रिया को पूरी तरह से संपन्न कर लेना है।

अब आपको Apply Online का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Aiims Cre Pharmacist Vacancy 2025 से संबंधित एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

अब आपको इस आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है और फिर भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

अब उम्मीदवार को अपने पद के अनुसार शुल्क फीस का भुगतान करना है। जिसके लिए उम्मीदवार को पेमेंट के बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड पर ही आवेदन शुल्क भर देना है।

अब अंत में उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

इस तरह आपका Aiims Stenographer Vacancy 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।

एम्स सीआरई भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल पर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़कर प्राप्त कर सकते है।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Aiims CRE Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment