PPSC HDO Vacancy 2025: बागवानी विकास अधिकारी के 101 पदों पर भर्ती शुरू – अंतिम तिथि 14 नवंबर

PPSC HDO Vacancy 2025: बागवानी विकास अधिकारी के 101 पदों पर भर्ती शुरू – अंतिम तिथि 14 नवंबर

PPSC Vacancy को लेकर जानकारी सामने आ रही है। जिसमें राज्य सरकार के द्वारा Punjab Public Services Commission के माध्यम से HDO (Horticulture Development Officer) के 100 से अधिक पदों को भरा जाएगा। आज के अपने इस आर्टिकल में हम PPSC HDO Vacancy 2025 से संबंधित जानकारी आपको देंगे। जिसे सभी उम्मीदवारों को जरूर पढ़ना चाहिए।

अगर आप भी “बागवानी विकास अधिकारी” के पद को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर PPSC HDO Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हमने अपने इस आर्टिकल में PPSC HDO Vacancy 2025 की पूरी जानकारी का संक्षेप वर्णन किया है।

PPSC HDO Vacancy 2025 Overview

Details (English)जानकारी (हिंदी)
OrganizationPunjab Public Service Commission (PPSC)
Post NameHorticulture Development Officer (HDO)
Total Vacanciesकुल 101 पद
Salary₹44,900 प्रति माह (7th Pay Commission के अनुसार)
Job Typeस्थायी सरकारी नौकरी
Apply Modeऑनलाइन (ppsc.gov.in पर)
Application Datesशुरू: 17 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2025
Selection Processप्रारंभिक परीक्षा ➤ मुख्य परीक्षा ➤ इंटरव्यू ➤ दस्तावेज सत्यापन
Application FeesGen: ₹1500 ➤ OBC/SC/ST: ₹750 ➤ EWS/PWD/ExSM: ₹500
Official Websiteppsc.gov.in

PPSC HDO Vacancy 2025 Details

पंजाब लोक सेवा आयोग बहुत जल्द राज्य में HDO (Horticulture Development Officer) के 101 पदों की भर्ती करने जा रहा है। जिसमें अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के लिए भी पदों की संख्या सुनिश्चित की गई। अगर आप भी एक अच्छी और पक्की सरकारी स्थाई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। जो कि अच्छे वेतन के साथ हो। तो आप पंजाब राज्य में PPSC के माध्यम से भरे जा रहे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीपीएससी वैकेंसी 2025 के अंतर्गत उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण सभी जानकारियां का उल्लेख आर्टिकल में विस्तार पूर्वक किया गया है। जिसे पढ़ कर सभी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों को PPSC HDO Vacancy 2025 के तहत जमा कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार PPSC भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Punjab Public Service Commission (PPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

PPSC HDO Vacancy 2025 Last Date

HDO पद के लिए उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 से लेकर 14 नवंबर 2025 तक अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

PPSC Vacancy से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार PPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

PPSC HDO Vacancy 2025 Age Limit

PPSC भर्ती पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

PPSC भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

PPSC HDO Vacancy 2025 Post Details

श्रेणी (Category)कुल पद (Total Posts)महिलाओं के लिए आरक्षित (Reserved for Women)
General3811
General EWS, Punjab1003
Ex-Serviceman/LDESM, Punjab0704
Wards of Freedom Fighter, Punjab0100
Sports Persons, Punjab0201
PwD – Locomotor/Cerebral Palsy/Leprosy/Dwarfism/Acid/Muscular0502
SC (Others), Punjab0704
SC (Others) Ex-Serviceman/LDESM, Punjab0300
SC (Others) Sports Person, Punjab0100
Balmiki/Mazbhi Sikhs, Punjab0705
Balmiki/Mazbhi Sikhs Ex-Serviceman/LDESM, Punjab0400
Balmiki/Mazbhi Sikh Sports Persons, Punjab0100
Backward Classes, Punjab1104
Backward Classes Ex-Serviceman/LDESM, Punjab0400
कुल (Total)10134

PPSC HDO Vacancy 2025 Education Qualification

पंजाब लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई HDO पद पर तैनात होने के लिए उम्मीदवार का स्नातक कक्षा में पास होना अनिवार्य है।

इसके उपरांत उम्मीदवार के पास बी.एससी, एम.एससी का प्रमाण पत्र कृषि संबंधित विषय पर होना आवश्यक है।

उम्मीदवार के पास सभी प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

PPSC HDO Vacancy से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार PPSC के द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

PPSC HDO Vacancy 2025 Salary

HDO (Horticulture Development Officer) पद पर चयन उम्मीदवार 7th पे कमिशन के तौर पर पंजाब सरकार की तरफ से वेतन के तौर पर ₹44,900 तक प्रतिमाह दिया जा सकता है। अन्य सुविधाएं और भत्ते भी सम्मान रूप से दिए जाएंगे।

PPSC HDO Vacancy 2025 Selection Process

PPSC पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस के अंतर्गत उम्मीदवार से प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के तौर पर एक लिखित परीक्षा ली जाती है। जिसके बाद उम्मीदवार को बाद में साक्षात्कार के लिए भी बुलाया जा सकता है। अंत में सभी दस्तावेजों की सत्यापन जांच की जा सकती है। जिसे उम्मीदवार ने PPSC HDO Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे।

PPSC HDO Vacancy 2025 Fees

HDO पद के लिए आवेदन शुल्क फीस के तौर पर Ex-Serviceman, Economically Weaker Sections EWS), Persons with Disabilities (PWD) and Lineal scendants of E -Serviceman (LDESM) वर्ग से ₹500 लिए जा सकते है।

SC/ST/Other Backward Class वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क फीस के तौर पर ₹750 लिए जा सकते हैं।

अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार से आवेदन शुल्क फीस के रूप में ₹1500 लिए जा सकते हैं।

PPSC Vacancy के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

PPSC HDO Vacancy 2025 Documents

  • आधार कार्ड
  • शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • विकलांग प्रमाण पत्र (PwBD) (If Available)

PPSC HDO Vacancy 2025 Apply Process

PPSC भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो Punjab Public Services Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर अपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसे आपने अपने प्रोफाइल जॉब के माध्यम से भरना तथा रजिस्टर कर आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब आपको प्राप्त आईडी पासवर्ड की मदद से PPSC HDO Vacancy 2025 के लिए लॉगिन प्रक्रिया को पूरी तरह से संपन्न कर लेना है।

अब आपके सामने PPSC Vacancy से संबंधित आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

अब आपको इस आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है। फिर उम्मीदवार को भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

अब उम्मीदवार को आवेदन शुल्क फीस का भुगतान कर सबमिट कर देना है।

PPSC HDO Vacancy 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Punjab Public Services Commission (PPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Q.1 PPSC HDO भर्ती में कितने पदों पर आवेदन मांगा गया है?

Ans. इस भर्ती में कुल 101 पदों पर आवेदन मांगा गया है, जिनमें महिलाओं के लिए 34 पद आरक्षित हैं।

Q.2 PPSC HDO भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2025 है।

Q.3 PPSC HDO भर्ती में आयु सीमा क्या है?

Ans. उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

Q.4 PPSC HDO भर्ती में वेतन कितना मिलेगा?

Ans. चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 प्रति माह वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे (7th Pay Commission के अनुसार)।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में PPSC HDO Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

PPSC HDO Vacancy 2025: बागवानी विकास अधिकारी के 101 पदों पर भर्ती शुरू – अंतिम तिथि 14 नवंबर
PPSC HDO Vacancy 2025

Leave a Comment