WBNHM CHO Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग समेत 3165 पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य सेवा में सुनहरा मौका

WBNHM CHO Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग समेत 3165 पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य सेवा में सुनहरा मौका

WBNHM CHO Vacancy 2025: अगर आप नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करके स्वास्थ्य विभाग मे भर्ती होकर एक अच्छी और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग समेत 3165 पदों पर आवेदन करने के लिए शार्ट नोटिस जारी किया हैं।

WBNHM CHO Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग समेत 3165 पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य सेवा में सुनहरा मौका
WBNHM CHO Vacancy 2025

नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन प्रकिया जल्द शुरू होने वाले हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पता लगेगी।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको स्वस्थ विभाग में निकले गए नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Overview

विवरण / Detailsजानकारी / Information
भर्ती संस्थाजिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (NHM, पश्चिम बंगाल)
पद नामसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
कुल पद3165 (Nursing – 3088, BAMS – 77)
योग्यता / EligibilityB.Sc Nursing (BPCCHN) / GNM / B.Sc Nursing / BAMS + संबंधित परिषद में पंजीकरण
आयु सीमाअधिकतम 40 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को आधार मानकर)
वेतनमान / Salary₹20,000 प्रतिमाह + ₹5,000 तक प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन
आवेदन मोडOnline (जिला-वार पोर्टल पर)
आवेदन शुरू / अंतिम तिथिजल्द घोषित (जिला-वार नोटिफिकेशन के अनुसार)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा (85%) + इंटरव्यू (15%)
नौकरी स्थानपश्चिम बंगाल के विभिन्न जिले
आधिकारिक वेबसाइटwbhealth.gov.in

WBNHM CHO Vacancy 2025 Last Date 

नर्सिंग समेत 3165 पदों पर आवेदन करने के लिए 05 अक्टूबर 2025 को को स्वास्थ्य विभाग ने शार्ट नोटिस जारी किया है।

नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू होंगी।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के इंतज़ार करना होगा। 

हालंकि आधिकारिक नोटिफिकेशन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 25 अक्टूबर 2025 को जारी किया जायेगा।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Age Limit

नर्सिंग के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना जारी होने वाले ऑफिसियल नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Post Details 

District NameNumber
Alipurduar35
Bankura132
Basirhat HD160
Birbhum26
Bishnupur HD44
Cooch Behar115
Dakshin Dinajpur54
Darjeeling – GTA53
Darjeeling – SMP11
Diamond Harbour HD137
Hooghly226
Howrah159
Jalpaiguri100
Jhargram81
Kalimpong19
Maldah183
Murshidabad246
Nadia311
Nandigram HD60
North 24 Parganas111
Paschim Bardhaman22
Paschim Medinipur167
Purba Bardhaman242
Purba Medinipur108
Purulia87
Rampurhat HD45
South 24 Parganas136
Uttar Dinajpur95
Total 3165

WBNHM CHO Vacancy 2025 Education Qualification

स्वास्थ्य विभाग में निकले गए नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित (B.Sc Nursing (BPCCHN) / GNM / B.Sc Nursing / BAMS) मे उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

स्वास्थ्य विभाग में निकले गए नर्सिंग समेत अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन जारी होने का इंतज़ार करना होगा।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Application Fees 

UR/ EWS/ OBC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नोटिफिकेशन देखकर करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ Ex-Servicemen एवं अन्य वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नोटिफिकेशन देखकर करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पद से सम्बंधित डिग्री
  • वोटर आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Selection Process

नर्सिंग समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

WBNHM CHO Vacancy 2025 Salary

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकले गए नर्सिंग समेत अनु पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को हर महीने 20,000 – 25,000/- रूपए तक का वेतन दिया जाएगा। 

WBNHM CHO Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। (आवेदन लिंक जल्द जारी किया जायेगा)

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आप अंत मे अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका WBNHM CHO Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में WBNHM CHO Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Leave a Comment