CUK Non Teaching Vacancy 2025: LDC, लैब परिचारक समेत विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू, सैलरी ₹1.42 लाख तक

CUK Non Teaching Vacancy 2025: LDC, लैब परिचारक समेत विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू, सैलरी ₹1.42 लाख तक

CUK Non Teaching Vacancy 2025: 10वीं 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पदों पर भर्ती होने के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी। Central University of Karnataka (CUK) ने LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य 25 पदों के पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

Jalday Vibhag Vacancy 2025: तकनीशियन और गैर-तकनीशियन पदों पर ₹85,300 वेतन वाली नौकरी
Jalday Vibhag Vacancy 2025

LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य इन पदों पर आवेदन प्रकिया 01 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। जबकि सभी इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025, रात्रि 11:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Overview

विवरणजानकारी
विभागCentral University of Karnataka (CUK)
पद नामAssistant Registrar, Internal Audit Officer, Medical Officer, Private Secretary, LDC, UDC, etc.
कुल पद27 पद
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + स्किल + Interview
आवेदन शुल्कUR/OBC: ₹1000/-
SC/ST/Women/PwD: शुल्क मुक्त
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन शुरू01 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि30 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cuk.ac.in/

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Last Date 

Central University of Karnataka (CUK) ने LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य 25 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

इसके अलावा सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन खत्म होने के बाद जल्द ही इस भर्ती के लिए परीक्षा दे सकेंगे।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Age Limit

LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 25 से 33 वर्ष (पदानुसार) के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को Central University of Karnataka (CUK) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

Also Read : UKPSC Principal Group A Vacancy 2025: इंटर कॉलेजों में 692 पदों पर आवेदन शुरू, 12 अक्टूबर Last Date

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Post Details

Post NameVacancies
Internal Audit Officer1
Executive Engineer1
Assistant Registrar (PRO)1
Medical Officer (Male)1
Private Secretary4
Personal Assistant3
Security Inspector1
Laboratory Assistant4
Library Assistant1
Upper Division Clerk1
Lower Division Clerk2
Cook1
Medical Attendant/Dresser1
Library Attendant2
Kitchen Attendant1
Grand Total25

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Education 

Central University of Karnataka (CUK) के द्वारा निकले गए प्रयोगशाला परिचारक पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से विज्ञान या गणित विषय से 10वीं कक्षा को उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

पद नामयोग्यता (संक्षेप में)
Audit OfficerGovt. Audit/Accounts सेवा से प्रतिनियुक्ति
Executive EngineerB.E./B.Tech (Civil) + 8 वर्ष अनुभव
PRO Assistant RegistrarJournalism/Mass Comm PG + 5 वर्ष अनुभव
Medical OfficerMBBS + 3 वर्ष अनुभव
Private SecretaryGraduate + Steno 120/100 wpm
Personal AssistantGraduate + Steno 100 wpm
Security InspectorGraduate + 3 वर्ष अनुभव / Ex-Servicemen
Lab AssistantB.Sc./B.Tech + 2 वर्ष लैब अनुभव
Library AssistantB.Lib.I.Sc.
UDCGraduate + 2 वर्ष LDC अनुभव + Typing
LDCGraduate + Typing 35/30 wpm
Cook10वीं + ITI (Bakery) + 3 वर्ष अनुभव
Medical Attendant10वीं + First Aid + 2 वर्ष अनुभव
Library Attendant12वीं + Library Cert. + 1 वर्ष अनुभव
Kitchen Attendant10वीं/ITI + 2 वर्ष अनुभव

Central University of Karnataka (CUK) के द्वारा निकले गए LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Application Fees 

GEN वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर आवेदन करने के लिए ₹1000 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

OBC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर आवेदन करने के लिए ₹1000 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ST/SC/PwBD वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर आवेदन करने के लिए ₹0 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी 
  • 10वीं 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • सम्बंधित पद की डिग्री
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि।

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Selection Process

LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, Interview, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Important Date

EventDate
Notification Released30 September 2025
Application Start Date01 October 2025
Last Date to Apply30 October 2025 (till 11:59 PM)
Exam DateTo be announced
Admit Card ReleaseBefore exam date

CUK Non Teaching Vacancy 2025 Salary

LDC, प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य सभी पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों  को प्रतिमाह पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

How To Apply CUK Non Teaching Vacancy 2025

चरण 1: ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवारों को सबसे पहले Samarth Portal पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरते समय सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी निकालें। ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 तक हो जाना चाहिए।

चरण 2: हार्ड कॉपी भेजना

ऑनलाइन फॉर्म की प्रिंट कॉपी पर हस्ताक्षर करें, और सभी स्वप्रमाणित दस्तावेज़ों के साथ भेजें इस पते पर:

The Deputy Registrar, Recruitment Cell, Central University of Karnataka, Kadaganchi, Aland Road, Kalaburagi District – 585367

यह हार्ड कॉपी 10 नवंबर 2025 तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।

इस तरह से आपका CUK Non Teaching Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में हमने ऊपर CUK Non Teaching Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Leave a Comment