WCD भर्ती 2025: महिला बाल विभाग में 479 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं/12वीं पास तुरंत Apply करें!

WCD भर्ती 2025: महिला बाल विकास विभाग में 479 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं/12वीं पास तुरंत Apply करें!

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Women and Child Development Department (WCD) के रिक्त पड़े हुए पदों को भरा जाने वाला है। जिसमें MTS, सुपरवाइजर, Worker सहित 479 पदों पर भर्ती होने वाली है। ऐसे इच्छुक नौजवान जो WCD Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह हमारा आर्टिकल पढ़कर अपने आवेदन पत्रों को जमा कर सकते हैं।

WCD भर्ती 2025: महिला बाल विभाग में 479 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं/12वीं पास तुरंत Apply करें!
WCD भर्ती 2025

आज के अपने इस आर्टिकल में हम WCD Vacancy 2025 से संबंधित जानकारी देंगे। WCD भर्ती से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं। जिसमें आपको हर एक जानकारी का उल्लेख विस्तार पूर्ण देखने को मिल सकता है। जिससे आपको WCD Vacancy के लिए आवेदन करने में काफी मदद प्राप्त हो सकती है।

WCD Vacancy 2025 Overview

विवरण / Detailsजानकारी / Information
भर्ती संस्थामहिला एवं बाल विकास विभाग (WCD)
भर्ती नामWCD भर्ती 2025
पद नामMTS, Call Operator, Supervisor, Center Administrator, Case Worker, Security Guard आदि
कुल पद479
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / संबंधित क्षेत्र में अनुभव (पद अनुसार)
आयु सीमान्यूनतम: 18 वर्ष <br> अधिकतम: 42 वर्ष
आवेदन मोडOffline (डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा)
आवेदन शुरू25 सितम्बर 2025
अंतिम तिथि24 अक्टूबर 2025
चयन प्रक्रियाशॉर्टलिस्टिंग → इंटरव्यू / दस्तावेज़ सत्यापन
नौकरी स्थानसंबंधित जिले / राज्य कार्यालय
आधिकारिक वेबसाइटwcdhry.gov.in

WCD Vacancy 2025 Details

हरियाणा राज्य में WCD भर्ती 2025 के तहत MTS, Call Operator, Supervisor, Center Administrator, Case Worker, Security Guard सहित अन्य पदों की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में हरियाणा राज्य में 479 पद महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की तरफ से MTS, Call Operator, Supervisor समेत अन्य पदों को भरने का निर्णय लिया है। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की तरफ से विज्ञापन जारी कर भर्ती की तिथियां का ऐलान किया गया।

ऐसे में इच्छुक नौजवान WCD Vacancy 2025 के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जिसको लेकर आर्टिकल में हमने WCD Vacancy के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे? इसके अलावा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी भी जानकारी का उल्लेख विधिपूर्वक किया है। जिसे आप अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं। WCD भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

WCD Vacancy 2025 Last Date

WCD Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से की जाएगी जो की 25 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। जिसे उम्मीदवार अपने आवेदन को 24 अक्टूबर 2025 की अंतिम तारीख तक ऑफलाइन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

WCD Vacancy 2025 Age Limit

MTS, Call Operator, Supervisor समेत अन्य पद में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार को विशेष छूट का प्रावधान राज्य के नियमों के अनुकूल प्रदान दिया जा सकता है।

WCD Vacancy 2025 Post Details

इकाई / Unitपद नाम / Post Nameपद संख्या / Total Posts
Child Helpline (HQ Panchkula)Helpline Administrator01
Call Operators12
IT Supervisor01
Multi-purpose Staff03
Security Guard / Night Guard03
Child Helpline Unit (22 Districts)Project Coordinator22
Counselor22
Child Helpline Supervisors88
Case Workers88
Child Help Desk (Railway Station – Ambala & Hisar)Child Helpline Supervisors06
Case Workers06
Women Helpline (HQ Panchkula)Call Operator06
Security Guard / Night Guard03
Multi-purpose Staff02
One Stop Centre (District Level)Centre Administrator10
Para Legal Personnel / Lawyer14
Psycho Social Counsellor18
Para Medical Personnel35
Office Assistant (IT Professional)01
Multipurpose Staff / Cook14
Security Guard / Night Security12
State Level (HQ Panchkula)Programme Officer (HSCPS)04
Account Officer01
Programme Assistant (SARA)01
Accounts Assistant01
Assistant cum Data Entry Operator03
District Level (Child Protection Units)District Child Protection Officer09
Protection Officer (Institutional Care)07
Protection Officer (Non-Institutional Care)07
Legal cum Probation Officer07
Counsellor08
Social Worker18
Accountant11
Data Analyst10
Assistant cum Data Entry Operator10
Outreach Worker15

Read Also – Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: हेड कांस्टेबल (AWO/ TPO) के 552 पदों पर भर्ती, 12वीं पास को मौका!

WCD Vacancy 2025 Education

महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) के अंतर्गत निकाले जाने वाले MTS, Call Operator, Supervisor समेत अन्य अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का आधार अलग-अलग रह सकता है जोकि 10वीं/12वीं कक्षा, स्नातक कक्षा का प्रमाण पत्र संबंधित पद के अनुकूल होनी चाहिए।

पद नाम / Post Nameयोग्यता / Qualification
Multi Tasking Staff (MTS)10वीं पास
Call Operator12वीं + कंप्यूटर ज्ञान
Case Workerस्नातक + अनुभव
Centre Administratorस्नातक + अनुभव
Security Guard / Night Watchman10वीं पास
Para Legal Personnel / Lawyerलॉ डिग्री / संबंधित अनुभव
Psychologist / CounsellorPsychology / Social Work में डिग्री
Social Workerस्नातक + अनुभव
AccountantB.Com / M.Com + Tally ज्ञान
Data Analystस्नातक + कंप्यूटर / MIS अनुभव

उम्मीदवार के पास शिक्षा प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना ही अनिवार्य है। साथ ही साथ पद से संबंधित अनुभव होना भी अनिवार्य है। WCD भर्ती संबंधी अधिक जानकारी को आप जारी हुए नोटिफिकेशन के माध्यम से पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

WCD Vacancy 2025 Salary

WCD भर्ती में चयन उम्मीदवार को पद अनुकूल वेतनमान दिया जा सकता है। जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा हर साल वेतनमान में राज्य सरकार की तरफ से बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

इकाई / Unitपद नाम / Post Nameवेतन / Remuneration
Child Helpline (HQ Panchkula)Helpline Administrator₹33,000/- प्रति माह
Call Operators₹16,000/- प्रति माह
IT Supervisor₹25,000/- प्रति माह
Multi-purpose Staff₹14,000/- प्रति माह
Security Guard / Night Guard₹14,000/- प्रति माह
Child Helpline Unit (22 Districts)Project Coordinator₹30,000/- प्रति माह
Counselor₹19,000/- प्रति माह
Child Helpline Supervisors₹16,000/- प्रति माह
Case Workers₹15,000/- प्रति माह
Child Help Desk (Railway Station – Ambala & Hisar)Child Helpline Supervisors₹16,000/- प्रति माह
Case Workers₹15,000/- प्रति माह
Women Helpline (HQ Panchkula)Call Operator₹20,000/- प्रति माह
Security Guard / Night Guard₹16,000/- प्रति माह
Multi-purpose Staff₹16,000/- प्रति माह
One Stop Centre (District Level)Centre Administrator₹30,000/- प्रति माह
Para Legal Personnel / Lawyer₹24,000/- प्रति माह
Psycho Social Counsellor₹22,000/- प्रति माह
Para Medical Personnel₹18,500/- प्रति माह
Office Assistant (IT Professional)₹22,000/- प्रति माह
Multipurpose Staff / Cook₹13,000/- प्रति माह
Security Guard / Night Security₹13,000/- प्रति माह
State Level (HQ Panchkula)Programme Officer (HSCPS)₹34,755/- प्रति माह
Account Officer₹23,170/- प्रति माह
Programme Assistant (SARA)₹13,240/- प्रति माह
Accounts Assistant₹13,240/- प्रति माह
Assistant cum Data Entry Operator₹13,240/- प्रति माह
District Level (Child Protection Units)District Child Protection Officer₹44,023/- प्रति माह
Protection Officer (Institutional Care)₹27,804/- प्रति माह
Protection Officer (Non-Institutional Care)₹27,804/- प्रति माह
Legal cum Probation Officer₹27,804/- प्रति माह
Counsellor₹18,536/- प्रति माह
Social Worker₹18,536/- प्रति माह
Accountant₹18,536/- प्रति माह
Data Analyst₹18,536/- प्रति माह
Assistant cum Data Entry Operator₹13,240/- प्रति माह
Outreach Worker₹10,592/- प्रति माह

WCD Vacancy 2025 Selection Process

WCD MTS, Call Operator, Supervisor समेत अन्य पद लिए चयन प्रक्रिया उनकी योग्यता के आधार पर लिखित /मौखिक परिक्षा ली जा सकती है। जो की बिल्कुल ही उम्मीदवार के पद अनुकूल रह सकती है। इसके अलावा उम्मीदवार का शारीरिक फिजिकल टेस्ट भी लिया जा सकता है। अंत में सभी अंकों को मिलाकर एक सूची तैयार की जाएगी। जिसमें उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक लेना अनिवार्य है।

WCD Vacancy 2025 योग्यता

WCD Vacancy में चयन होने के लिए उम्मीदवार का सबसे पहले तो इन योग्यता का होना भी जरुरी है।

  • उम्मीदवार का मूल रूप से हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार का अच्छा आचरण होना आवश्यक है।

WCD Vacancy 2025 Application Fees

WCD भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग सहित इडब्लयूएस वर्ग तथा अन्य सभी वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवार से शुल्क फीस ली जा सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप WCD भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

WCD Vacancy 2025 Important Documents

  • 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र / हाई स्कूल प्रमाणपत्र
  • सभी शैक्षणिक व प्रोफेशनल प्रमाणपत्र + मार्कशीट
  • पहचान और पता प्रमाण (Aadhar, Voter ID, आदि)
  • PAN कार्ड
  • अनुभव प्रमाण (जॉइनिंग लेटर, सैलरी स्लिप, आदि)
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज़

WCD Vacancy 2025 Offline Apply Process

यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से कराई जायेगी। अन्य कोई माध्यम स्वीकार्य नहीं होंगे।

आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजें।

To,
The Director General Women and Child Development Department Bays 15–20, Women Helpline, Basement, Sector‑4 Panchkula – 134112

लिफाफे पर स्पष्ट रूप से लिखें: “Application for the post of ……” जिस पद पर आपको आवेदन करना है उसका नाम स्पष्ट लिखे। आवेदन की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2025 से पहले ही डाक के माध्यम से सभी दस्तावेजों के साथ इसे सही पते पर भेज दे।

अब अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका WCD Vacancy 2025 के लिए आवेदन फार्म जमा हो जाएगा।

WCD Vacancy 2025 Notification

WCD Vacancy 2025 FAQs

WCD Vacancy 2025 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

कुल 479 पदों पर भर्ती होगी।

WCD Vacancy 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 है।

WCD Vacancy 2025 में आवेदन करने की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है (आरक्षित वर्ग को छूट उपलब्ध है)।

WCD Vacancy 2025 के लिए सैलरी कितनी होगी?

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार ₹10,000 से ₹44,000/- तक वेतन दिया जाएगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment