SSC CPO SI Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस व CAPF में 3073 सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन शुरू

SSC CPO SI Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस व CAPF में 3073 सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन शुरू

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SSC CPO SI Vacancy 2025: अगर आप सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करके भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस व CAPF में 3073 सब‑इंस्पेक्टर पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। 

SSC CPO SI Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस व CAPF में 3073 सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन शुरू
SSC CPO SI Vacancy 2025

सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन प्रकिया आज 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 16 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा निकले गए सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO SI Vacancy 2025 Overview

विवरण / Detailsजानकारी / Information
भर्ती संस्थाStaff Selection Commission (SSC)
पद नामSub‑Inspector (SI) in Delhi Police & CAPFs
कुल पद3073
चयन प्रक्रियाPaper‑I (CBT) → PET/PST → Paper‑II (CBT) → Medical → Document Verification
वेतनमान₹35,400 – ₹1,12,400 (Level‑6, 7th CPC)
आवेदन मोडOnline
आवेदन शुरू26 सितम्बर 2025
अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

SSC CPO SI Vacancy 2025 Last Date 

सब‑इंस्पेक्टर 552 पदों पर आवेदन करने के लिए 26 सितंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।

सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

SSC CPO SI Vacancy 2025 Age Limit

सब‑इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

वर्ग / Categoryअधिकतम आयु में छूट / Age Relaxation
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष

हालंकि आयु सीमा की गणना जारी हुए वाले आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।

Read Also : Delhi Police Constable Vacancy 2025: नोटिफिकेशन जारी 7565 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

SSC CPO SI Vacancy 2025 Post Details CAPF Wise

Force NameTotal
Delhi Police222
BSF223
CRPF1029
CISF1294
ITBP233
SSB82

SSC CPO SI Vacancy 2025 Education 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में निकले गए सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास करना अनिवार्य हैं। साथ ही साथ वैध एलएमवी (लाइट मोटर वाहन) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

साथ ही साथ इन सभी पदों के लिए शारीरिक योग्यता भी मांगी गयी जिसमे योग्य होना अनिवार्य है।

SSC CPO Sub Inspector PET/PST 2025

Physical Standard Test (PST)

श्रेणी / Categoryऊँचाई / Heightछाती (पुरुष) / Chest (Male)
पुरुष (UR/OBC/SC)170 cm80 cm (फुलाव पर 85 cm)
पुरुष (ST)162.5 cm77 cm (फुलाव पर 82 cm)
महिला (UR/OBC/SC)157 cmलागू नहीं
महिला (ST)154 cmलागू नहीं

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

लिंग / Genderकार्य / Taskमानक / Standard
पुरुष100 मीटर दौड़16 सेकंड में पूरी करनी होगी
1.6 किमी दौड़6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी
लंबी कूद3.65 मीटर (3 प्रयास में)
ऊँची कूद1.2 मीटर (3 प्रयास में)
महिला100 मीटर दौड़18 सेकंड में पूरी करनी होगी
800 मीटर दौड़4 मिनट में पूरी करनी होगी
लंबी कूद2.7 मीटर (3 प्रयास में)
ऊँची कूद0.9 मीटर (3 प्रयास में)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा निकले गए सभी सब‑इंस्पेक्टर पदों पर मांगे गए शारीरिक अर्हता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

SSC CPO SI Vacancy 2025 Application Fees 

UR / OBC / EWS (Male Candidates) वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

SC / ST / Female (All Categories) वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए ₹0 का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

SSC CPO SI Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी
  • Driving Licence
  • स्नातक का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

SSC CPO SI Vacancy 2025 Selection Process

सब‑इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

SSC CPO SI Vacancy 2025 Salary

सब‑इंस्पेक्टर पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह उनके पद और योग्यता के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा। 

विवरण / Componentराशि / Amount (₹)
Pay LevelLevel‑6 (7th CPC)
Basic Pay₹35,400
Grade Pay (Pre‑revised)₹4,200
Pay Scale₹35,400 – ₹1,12,400
Dearness Allowance (DA)लागू दरों के अनुसार (Current ~46% of Basic)
House Rent Allowance (HRA)8% – 24% (City Class के अनुसार)
Transport Allowance (TA)₹3,600 – ₹7,200 + DA
Other AllowancesRisk Allowance, Dress Allowance, Medical, Pension Benefits
In‑hand Salary (Approx.)₹47,000 – ₹52,000 प्रति माह (posting location पर निर्भर)

SSC CPO SI Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर SSC CPO SI 2025 से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान कर अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका SSC CPO SI Recruitment 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

SSC CPO SI Vacancy 2025 FAQs

SSC CPO SI कुल कितने पद हैं?

कुल 3073 पद उम्मीदवारों के लिए हैं।।

SSC CPO SI आवेदन कब शुरू होगा और अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन 26 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है।

SSC CPO SI आयु सीमा क्या है?

20 से 25 वर्ष।

SSC CPO SI क्या महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं?

यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Delhi Police Constable Driver Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment