WBPDCL Vacancy 2025 – 499 पदों पर आवेदन शुरू, CBT + Interview से होगा चयन

WBPDCL Vacancy 2025 – 499 पदों पर आवेदन शुरू, CBT + Interview से होगा चयन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

WBPDCL Vacancy 2025: अगर आप ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करके पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) मे भर्ती होकर एक अच्छी प्राइवेट नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) ने ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत 499 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

WBPDCL Vacancy 2025 – 499 पदों पर आवेदन शुरू, CBT + Interview से होगा चयन
WBPDCL Vacancy 2025

 

ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन प्रकिया आज से यानी की 22 सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 13 अक्टूबर 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) में निकले गए ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WBPDCL Vacancy 2025 Overview

DetailsInformation
OrganizationWBPDCL – West Bengal Power Development Corporation
Post NamesAssistant Manager, Technician, Office Executive आदि
Total Vacancies499 पद
Notification Released21 सितम्बर 2025
Application Start Date22 सितम्बर 2025
Last Date to Apply13 अक्टूबर 2025
Selection ProcessCBT + Interview + Document Verification
Salary Range₹23,400 – ₹1,60,500 प्रति माह
QualificationITI / Diploma / Graduate / B.Tech / MBA (पद अनुसार)
Job Locationपश्चिम बंगाल और झारखंड
Application ModeOnline
Official Websitewbpdcl.co.in

WBPDCL Vacancy 2025 Last Date 

ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत 499 पदों पर आवेदन करने के लिए 22 सितम्बर 2025 को को पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 22 सितम्बर 2025, शाम 6:00 बजे से शुरू होने वाले हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2025, शाम 11:59 बजे तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

WBPDCL Vacancy 2025 Age Limit

ऑफिस एक्सक्यूटिव के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 13 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

Also Read – IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 : Clerk, PO के कुल 3,217 पदों के लिए अंतिम तिथि बढ़ी — अब 28 सितम्बर तक

WBPDCL Vacancy 2025 Post Details

पद का नामपदों की संख्या
Assistant Manager (Mechanical)48
Assistant Manager (Electrical)37
Assistant Manager (Instrumentation)37
Assistant Manager (Civil)09
Assistant Manager (IT)19
Assistant Manager (HR&A)17
Safety Officer02
Office Executive40
Draughtsman02
Sub Assistant Engineer (Civil)18
Chemist25
Operation & Maintenance Supervisor (Mechanical)14
Operation & Maintenance Supervisor (Electrical)06
Operator Technician (Fitter)140
Operator Technician (Electrician)60
Assistant Teacher (Various Subjects)23
Librarian02

WBPDCL Vacancy 2025 Education Qualification

पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) में निकले गए ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित (B.E, B.Tech, Diploma, Graduation, ITI) मे उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Assistant Manager (Mechanical/Electrical/Civil)B.E./B.Tech in संबंधित शाखा (Mechanical/Electrical/Civil) from recognized university
Assistant Manager (Instrumentation)B.E./B.Tech in Instrumentation/Electronics
Assistant Manager (IT)B.E./B.Tech in Computer Science / IT
Assistant Manager (HR&A)Graduate + MBA/PGDM in HR/Personnel Management
Safety OfficerB.E./B.Tech + Safety Certification (as per norms)
Office ExecutiveGraduation + Certificate in Computer Application
DraughtsmanITI in Draughtsmanship
Sub Assistant Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering
ChemistB.Sc. in Chemistry
Operation & Maintenance Supervisor (Mech./Elec.)Diploma in Mechanical/Electrical Engineering
Operator Technician (Fitter/Electrician)ITI in Fitter/Electrician Trade
Assistant Teacher (Various Subjects)Graduate + B.Ed. (Subject-wise eligibility)
LibrarianGraduate + Degree/Diploma in Library Science

पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) में निकले गए ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

WBPDCL Vacancy 2025 Application Fees 

UR/ EWS/ OBC वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए 1000/- रूपए तक का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ Ex-Servicemen एवं अन्य वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

Read Also – ICMR NIIRNCD MTS Vacancy 2025 : जोधपुर में 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती, सैलरी ₹18,000 तक

WBPDCL Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पद से सम्बंधित डिग्री
  • डिप्लोमा
  • आईटीआई
  • वोटर आईडी
  • स्नातक की डिग्री आदि।

WBPDCL Vacancy 2025 Selection Process

ऑफिस एक्सक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

WBPDCL Vacancy 2025 Salary

पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) के द्वारा निकले गए पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को हर महीने उनकी योग्यता ओ पद के अनुकूल वेतन दिया जाएगा। 

WBPDCL Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। (आवेदन लिंक शाम 6:00 बजे तक जारी किया जायेगा)

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आप अंत मे अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका WBPDCL Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

WBPDCL Vacancy 2025 FAQs

Q1. WBPDCL भर्ती 2025 में कितने पदों पर वैकेंसी है?

A. कुल 499 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें Assistant Manager, Technician, Office Executive आदि शामिल हैं।

Q2. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

A. अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 है।

Q3. WBPDCL में सैलरी कितनी मिलेगी?

A. सैलरी ₹23,400 से ₹1,60,500 प्रति माह तक पद अनुसार दी जाएगी।

Q4. WBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

A. wbpdcl.co.in

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में WBPDCL Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment