MCCM Stenographer Vacancy 2025: दान आयुक्तालय द्वारा स्टेनोग्राफर समेत 179 पदों पर भर्ती, 10वी पास को मौका

MCCM Stenographer Vacancy 2025: दान आयुक्तालय द्वारा स्टेनोग्राफर समेत 179 पदों पर भर्ती, 10वी पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy के माध्यम से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत Inspector, Senior Clerk, Legal Assistant सहित Junior Grade /Higher Grade Stenographer के 179 पदों को भरा जाएगा। ऐसे इच्छुक नौजवान जो एक अच्छी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। वह Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 के तहत अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं।

MCCM Stenographer Vacancy 2025: दान आयुक्तालय द्वारा स्टेनोग्राफर समेत 179 पदों पर भर्ती, 10वी पास को मौका
MCCM Stenographer Vacancy 2025

आज हम अपने इस आर्टिकल में भर्ती संबंधित कुछ बाते आपको बताने वाले हैं। जिनको पढ़कर आप MCCM Vacancy के निकले नोटिफिकेशन के आधार पर पद अनुकूल अपना आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जिसमें हमने Inspector, Junior Grade/Higher Grade Stenographer सहित अन्य पदों से जुड़ी हुई आवेदन पत्र दाखिल संबंधित हर एक जानकारी का उल्लेख किया है। जैसे शुल्क फीस, दस्तावेज, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर आप अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Overview

विषयविवरण
भर्ती संगठनMaharashtra Charity Commissionerate Mumbai (MCCM)
कुल पद179 पद (Inspector, Senior Clerk, Legal Assistant, Junior/Higher Grade Stenographer)
आवेदन प्रारंभ तिथि11 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि03 अक्टूबर 2025
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), साक्षात्कार, मैरिट लिस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन शुल्कसामान्य / OBC / EWS: ₹1000
SC / ST / PwD / महिला: ₹900
आवश्यक दस्तावेजस्नातक प्रमाण पत्र, Law Degree, 10वीं प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ITI सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई निवास प्रमाण आदि
आधिकारिक लिंकcharity.maharashtra.gov.in

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Details

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai (MCCM) के अंतर्गत Inspector, Junior Grade/Higher Grade Stenographer सहित अन्य पद के लिए उम्मीदवार का चयन बिल्कुल नियमों के अनुकूल किया जाएगा। जिसमें चयन उम्मीदवार का सिलेक्शन MCCM भर्ती नोटिफिकेशन आधार पर किया जाएगा।

ऐसे ही इच्छुक नौजवान जो Inspector, Senior Clerk, Legal Assistant और Junior Grade/Higher Grade Stenographer पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वह अपने आवेदन पत्र को 03 अक्टूबर 2025 की अंतिम तारीख से पहले जमा कर सकते हैं। Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 संबधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Important Date

Inspector, Junior Grade/Higher Grade Stenographer सहित अन्य पद भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र को उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से 11 सितंबर 2025 से भर सकते है। जिसे उम्मीदवार को 03 अक्टूबर 2025 की अंतिम तारीख तक पूरा कर लेना है।

महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नरेट मुंबई वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में नीचे दिए के लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हैं। जहां से आपको भर्ती तिथी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Age Limit

MCCM Vacancy में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है।

अन्य आरक्षित वर्गों से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान भी नियमों के अनुकूल दिया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार charity.maharashtra.gov.in. की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy Details 2025

Post NameTotal
Legal Assistant03 
Stenographer (Higher Grade)02
Stenographer (Junior Grade)22 
Inspector121 
Senior Clerk31 

Read Also – SAIL Medical Attendant Vacancy 2025 : मेडिकल अटेंडेंट समेत 112 पदों पर मौका, 10वी पास को मौका

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Education

Charity Commissionerate Maharashtra की तरफ से निकाले गए कुल 179 पदों के तहत Inspector और Senior Clerk पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Legal Assistant पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास शिक्षा प्रमाण पत्र सहित Law Degree संबंधी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Junior Grade/Higher Grade Stenographer पद के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र सहित equivalent and minimum speed 80 w.p.m in shorthand की होने चाहिए। इसके अलावा आईटीआई संबंधित सर्टिफिकेट किसी की मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।

सभी उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है।

Maharashtra Charity Commissionerate भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also – CG Vyapam Ward Boy Vacancy 2025: वार्ड बॉय और आया के 100 पदों पर भर्ती, 8वी पास करे आवेदन

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Salary

Inspector पद चयन उम्मीदवार का वेतनमान S-13 अनुकूल ₹35400-₹112400 तक रह सकता है।

Senior Clerk पद पर चयन उम्मीदवार को वेतनमान  S-8 के तहत ₹25500-₹81100 तक दिया जा सकता है।

Legal Assistant पद के लिए वेतनमान S-15 के आधार पर ₹41800-₹132300 दिया जा सकता है।

Stenographer (Higher Grade) पद के अनुसार वेतनमान S-16 के तहत ₹44900- ₹142400 है।
जबकि Stenographer (Junior Grade) पद के अनुकूल वेतनमान S-15 के विकल्प पर ₹41800-₹132300 तक रह सकता है।

वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 के जारी हुए नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Selection Process

Charity Commissionerate Maharashtra भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार से कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), साक्षात्कार परीक्षा सहित मैरिट लिस्ट के तौर पर चयन किया जा सकता है। इसके उपरांत अंत में दस्तावेज सत्यापन भी किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए आप आर्टिकल में नीचे दिए गए pdf लिंक के ऊपर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Fees

MCCM Vacancy के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार से शुल्क फीस के तौर पर ₹1000 लिये जा सकते है।

जबकि पिछड़ा वर्ग, अनाथ वर्ग ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, महिला वर्ग सहित दिव्यांगजन वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवार से शुल्क फीस ₹900 ली जा सकती है।

शुल्क फीस से संबंधित जानकारी को आप महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नरेट मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर pdf लिंक के तहत प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको आवेदन शुल्क फीस से संबंधित और अधिक जानकारी मिल जाएगी।

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Documents

  • स्नातक का प्रमाण पत्र
  • Law Degree
  • 10वीं कक्षा प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • ITI सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • अन्य शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र

Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 Apply Process

महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नरेट मुंबई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले तो charity.maharashtra.gov.in. की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे।

यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसे आपने अपने पर्सनल प्रोफाइल जॉब के माध्यम से भरना तथा रजिस्टर कर आईडी और पासवर्ड को जनरेट कर लेना है।

अब प्राप्त आईडी पासवर्ड की मदद से उम्मीदवार को भर्ती लिए लॉगिन प्रक्रिया को पूरी तरह से संपन्न कर लेना है।

अब आपको Apply Online का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है। इसके बाद आवेदन फार्म खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

फिर आपको इस आवेदन फार्म को पढ़कर भर देना है और भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

स्क्रीन के ऊपर ही पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर क्लिक कर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से फीस शुक्ल का भुगतान कर देना है।

अब अंत में उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

इस तरह आपका Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Vacancy 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।

महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नरेट मुंबई भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी को उम्मीदवार आर्टिकल पर नीचे दिए गए pdf लिंक पर क्लिक करके पढ़कर सकते है।

MCCM Stenographer Vacancy 2025 FAQs

MCCM Vacancy 2025 में न्यूनतम योग्यता क्या है?

Junior/Higher Grade Stenographer के लिए कम से कम 10वीं पास + ITI Certificate + shorthand speed 80 w.p.m. होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य / OBC / EWS के लिए ₹1000 और SC / ST / PwD / महिला वर्ग के लिए ₹900।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), साक्षात्कार, मैरिट लिस्ट और दस्तावेज सत्यापन।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2025 है।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Maharashtra Charity Commissionerate Mumbai Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment