10वीं पास सरकारी नौकरी 2025 – पूरी सूची, आवेदन प्रक्रिया, बेस्ट विकल्प और तैयारी टिप्स
सरकारी विभाग की तरफ से 10वीं पास नौजवानों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जिसमें नौजवान एक अच्छे वेतन वाली सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों आजकल हर एक नौजवान का सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी प्राप्त करें। जिससे उनकी पूरी लाइफ सेट हो जाए। ऐसे में जो नौजवान कम पढ़े लिखे हैं यानी कि सिर्फ दसवीं पास किये हुए है। वह सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।

| विभाग/पद | योग्यता | चयन प्रक्रिया | वेतनमान |
|---|---|---|---|
| भारतीय सेना (GD, Tradesman आदि) | 10वीं पास | फिजिकल टेस्ट, मेडिकल, लिखित परीक्षा | ₹21,700 – ₹30,000 + भत्ते |
| रेलवे ग्रुप D | 10वीं पास | CBT परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | ₹18,000 – ₹22,000 + भत्ते |
| पुलिस कांस्टेबल | 10वीं/12वीं पास | लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल | ₹21,000 – ₹30,000 + भत्ते |
| SSC MTS (ग्रुप D) | 10वीं पास | CBT परीक्षा, मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | ₹18,000 – ₹22,000 |
| भारतीय डाक विभाग (GDS, मेल गार्ड) | 10वीं पास | मेरिट लिस्ट (10वीं अंक आधारित) | ₹10,000 – ₹20,000 |
आज हम अपने इस आर्टिकल में दसवीं पास नौजवानों के लिए सरकारी विभाग की नौकरियों का एक सेट लेकर आए हैं। जिनमें आवेदन करके नौजवान अपनी जिंदगी को पूरे तरीके से बदल सकते हैं। आईए जानते हैं अपने इस आर्टिकल में कौन सी ऐसी सरकारी नौकरियां हैं? जिनमें नौजवान आवेदन कर स्थाई पक्की सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उनकी पूरी लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी।
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां
मध्यवर्ती परिवार के नौजवान के लिए सरकारी नौकरी किसी सहारे से कम नहीं होती है। ऐसे में जो नौजवान मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं और जिनके पास उच्च श्रेणी की डिग्री नहीं होती है। वह सरकारी नौकरियों की तरफ अपना रुख कर सकते हैं। जिनमें दसवीं पास नौजवानों के लिए बेहतर विकल्प दिए जाते हैं। सरकारी नौकरी नौजवान के लिए सफलता की पहली सीढ़ी बनती है। जिसे पाकर नौजवान अपने करियर को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
ऐसे में भारत सरकार सहित राज्य सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों में दसवीं पास नौजवानों की डिमांड बहुत ही बढ़ जाती है। ऐसे बहुत से पद हैं। जिनमें दसवीं पास नौजवानों के लिए सरकारी नौकरी करने के बेहतर विकल्प सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। जैसे की रेलवे विभाग, पुलिस विभाग, डाक विभाग, भारतीय सेना, मल्टी टास्किंग स्टाफ इत्यादि प्रकार के विभाग है। जिनमें दसवीं पास नौजवानों के लिए ग्रुप डी जैसी नौकरियां शामिल है। आईए जानते हैं किन-किन सरकारी नौकरियों में कितना वेतन दिया जाता है? कौन-कौन से दस्तावेज लिए जाते हैं? कितनी सैलरी चयन उम्मीदवार को दी जाती है? चयन प्रक्रिया क्या रहती है?
10वीं पास सरकारी नौकरी 2025 के तहत हाल ही में चल रहे भर्तियों की चर्चा की है और आपको सभी एक्टिव भर्ती की लिस्ट हमने नीचे दे राखी है आप यहाँ से देखकर भर्तियों के बार में जानकारी ले सकते है और तैयारी भी कर सकते है।
- VMGMC Group D Vacancy 2025: 153 पदों पर आवेदन शुरू – अंतिम तारीख 12 नवंबर!
- CCL Store Clerk Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू – अंतिम तिथि 15 नवंबर!
- AIIMS Delhi Attendant Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, अंतिम तिथि 12 नवंबर
- CSIR NBRI MTS Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका – MTS पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू!
- Indian Coast Guard Vacancy 2025: चपरासी, ड्राइवर समेत अन्य पदों पर भर्ती शुरू – अंतिम तिथि 6 दिसंबर!
- Customs Department भर्ती 2025: Level-1 Govt Job for 10th Pass – आवेदन अंतिम तिथि नजदीक
- Parivahan Nigam भर्ती 2025: ड्राइवर और श्रमिक के 1743 पदों पर आवेदन शुरू – अंतिम तिथि 28 अक्टूबर!
- RRC NER Gorkhpur Vacancy 2025: रेलवे में 1104 पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं-ITI पास के लिए मौका
- BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में 542 पदों पर भर्ती शुरू, 10वीं पास आवेदन करें यहां से
- BSSC 10th Level Vacancy 2025: 10th Level के 3727 पदों बंपर भर्ती, 10वी पास योग्य
भारतीय सेना
ऐसे नौजवान जो देश सेवा का जनून रखते हैं। वह भारतीय सेना में जाकर अपने दायित्व को निभाते हुए देश सेवा के साथ-साथ एक पक्की और स्थाई सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें सामान्य जीडी का पद शामिल है। इसके अलावा और भी अन्य पद शामिल होते हैं। जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी जाती है।
चयन प्रकिया
भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया के तौर पर फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा ली जाती है।
वेतनमान
सामान्य जीडी पद के लिए भारतीय सेना में वेतनमान प्रतिमाह 21700 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक दिया जाता है। इसके उपरांत अन्य तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं।
रेलवे ग्रुप डी नौकरियां
भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला रेलवे विभाग के अंतर्गत ग्रुप डी के पदों पर 10वीं पास नौजवान आवेदन कर सकते हैं। जिसमें ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर जैसे पद शामिल है।
वेतनमान
रेलवे ग्रुप डी की नौकरियों के लिए वेतनमान के तौर पर चयन उम्मीदवार को 18000 रुपए से लेकर 22000 रुपए तक का प्रतिमा वेतनमान दिया जाता है। जिसमें अन्य तरह के भत्ते अलग से प्रदान किए जाते हैं।
चयन प्रकिया
ग्रुप डी पदों के लिए उम्मीदवार से चयन प्रक्रिया के तौर पर कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन करवाया जाता है। इसके बाद उम्मीदवार का ग्रुप डी पदों के लिए चयन किया जाता है।
पुलिस विभाग कांस्टेबल पद
राज्य सरकार के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल का पद है। जिसके लिए दसवीं पास नौजवानों आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान
जिसमें चयन उम्मीदवार को वेतनमान के तौर पर ₹21000 से लेकर ₹30000 तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
चयन प्रकिया
कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया के तौर पर उम्मीदवार से लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के तौर पर चयन किया जाता है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप डी नौकरी
SSC MTS के अंतर्गत चपरासी सफाई, कर्मचारी, क्लर्क इत्यादि प्रकार के पद शामिल है। जिनमें दसवीं पास नौजवान आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रकिया
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा दस्तावेज सत्यापन और मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाती है।
वेतनमान
मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप डी पदों के लिए चयन उम्मीदवार को वेतन के तौर पर 18000 रुपए से लेकर 22000 रुपए तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
भारतीय डाक विभाग
केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी दसवीं पास नौजवानों के लिए किसी सुनहरे अवसर से काम नहीं है।
वेतनमान
जिसमें जीडीएस, मेल गार्ड जैसे पद शामिल है। जिसमें चयन उम्मीदवार को वेतन के तौर पर 10000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का महीना वेतनमान दिया जाता है।
चयन प्रकिया
दसवीं पास नौजवानों के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। जिसमें चयन उम्मीदवार को अपने ही लोकल क्षेत्र के अंतर्गत 10वीं अंक तालिका मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी प्राप्त हो जाती है। जिसके लिए चयन उम्मीदवार को किसी भी तरह की कोई भी परीक्षा नहीं देनी होती है।
10वीं पास सरकारी नौकरी 2025 – बेस्ट विकल्प और तैयारी टिप्स
| नौकरी का विकल्प | क्यों चुनें? | तैयारी टिप्स |
|---|---|---|
| भारतीय सेना | स्थाई सरकारी नौकरी + देश सेवा | रोज़ाना फिजिकल प्रैक्टिस करें, 10वीं के बेसिक मैथ्स/जनरल नॉलेज पढ़ें |
| रेलवे ग्रुप D | पूरे भारत में सबसे अधिक वैकेंसी | RRB की पिछली परीक्षाओं के पेपर सॉल्व करें, CBT पैटर्न पर अभ्यास करें |
| पुलिस कांस्टेबल | राज्य स्तर पर अच्छी सैलरी और प्रमोशन | डेली रनिंग + पुशअप्स करें, करंट अफेयर्स और GK मजबूत करें |
| SSC MTS | कम प्रतियोगिता, शुरुआती लेवल की नौकरी | SSC पिछले साल के पेपर पढ़ें, रीजनिंग और क्वांट पर फोकस करें |
| डाक विभाग (GDS) | आसान चयन – बिना परीक्षा मेरिट आधारित | अच्छे अंक हासिल करने के लिए 10वीं का रिजल्ट महत्वपूर्ण, डाकघर प्रक्रिया को समझें |
10वीं पास सरकारी नौकरी 2025 – FAQs
प्रश्न. 10वीं पास के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी?
उत्तर: उम्मीदवार रेलवे, पुलिस, सेना, डाक विभाग और SSC जैसी परीक्षाओं के जरिए सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
10वीं पास उम्मीदवार को औसतन कितनी सैलरी मिलती है?
शुरुआती सैलरी ₹10,000 से ₹30,000
10वीं पास सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?
उम्मीदवार को रोज़ाना 2–3 घंटे सामान्य अध्ययन, गणित और रीजनिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए।

Hello friends,
My name is Vishal Verma and I am a content writer with more than 6 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results and other career updates. I write information for students and job seekers. I have completed my graduation and I am very passionate about writing. Writing is not just my job – I also enjoy it, especially when my writing helps someone else. My aim is only to share useful information in a way that everyone can easily understand. Thank you