Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 : रक्षा मंत्रालय द्वारा 286 पदों पर भर्ती, 8वी 10वी पास योग्य

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 : रक्षा मंत्रालय द्वारा 286 पदों पर भर्ती, 8वी 10वी पास योग्य

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 : अगर आप अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो रक्षा मंत्रालय के अधीन नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई ने अपरेंटिस अधिनियम 1961 और अपरेंटिस नियम 1992 के तहत विभिन्न आईटीआई और गैर-आईटीआई नामित ट्रेडों के 286 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 : रक्षा मंत्रालय द्वारा 286 पदों पर भर्ती, 8वी 10वी पास योग्य
Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025

अप्रेंटिस के इन सभी पदों पर आवेदन प्रकिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 29 सितम्बर 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई के द्वारा निकले गए अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 Overview

FieldDetails
Recruiting AuthorityNaval Dockyard, Mumbai (Ministry of Defence)
ProfileApprentice Training in various trades
Total Vacancies286 Posts
Application MethodOnline
Notification Date23 August 2025
Selection ProcessWritten Exam → Document Verification → Apprenticeship Training
Training StartFrom December 2025
StipendVaries by ITI duration: ₹7,700 (1 year) / ₹8,050 (2 years)
Official Websitejoinindiannavy.gov.in

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 Last Date

अप्रेंटिस के 286 पदों पर आवेदन करने के लिए नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई ने 23 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।

अप्रेंटिस के इन सभी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया अगस्त 2025 से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख सितम्बर 2025 तक निर्धारित की गयी हैं। अभी जल्द ही आवेदन की तारीख भी जारी कर दी जायेगी।

इसके अलावा इन सभी पदों पर नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई की तरफ से परीक्षा का अयोजन जल्द किया जाएगा।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Age Limit

अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना 20 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 Post Details Trade Wise

Apprenticeship TradeVacancies
Advance Mechanic (Instruments)2
Computer Operator and Programming Assistant (COPA)4
Electrician3
Electronics Mechanic37
Fitter21
Foundryman21
ICTSM1
Instrument Mechanic4
Machinist10
Marine Engine Fitter17
Mason9
Mechanic (Central AC Plant, Industrial Cooling & Package AC)9
Mechanic (Embedded System & PLC)1
Mechanic (Motor Vehicle)3
Mechanic Diesel2
Mechanic Industrial Electronics26
Mechanic Mechatronics7
Mechanic MTM6
Mechanic Ref & AC11
Operator Advance Machine Tool5
Painter (General)2
Pattern Maker5
Pipe Fitter1
Programming and Systems Administration Assistant7
Sheet Metal Worker1
Shipwright Steel9
Shipwright Wood2
Tig/ Mig Welder7
Welder (Gas & Electric)21
Welder (Pipe and Pressure Vessels)11
Crane Operator Overhead (SI)19
Rigger (VIII Pass)9

Read Also – RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 2865 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास को मौका 

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 Education 

नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में निकले गए अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करे तो अलग अलग पदों के हिसाब से आईटीआई और गैर आईटीआई पदों पर अलग अलग तय की गयी है जिसका सम्पूर्ण विवरण हमने नीचे के टेबल में दिया गया है।

Trade / PostEducational Qualification Required
Fitter10th Pass with Science & Maths + ITI in Fitter trade
Electrician10th Pass with Science & Maths + ITI in Electrician trade
Mechanic (Diesel/ Motor Vehicle)10th Pass with Science & Maths + ITI in related mechanic trade
Machinist10th Pass with Science & Maths + ITI in Machinist trade
Welder (Gas & Electric)8th Pass + ITI in Welder trade
Carpenter / Painter8th Pass + ITI in respective trade
Electronics Mechanic / ICTSM10th Pass with Science & Maths + ITI in Electronics/ ICTSM trade
Instrument Mechanic10th Pass with Science & Maths + ITI in Instrument Mechanic trade
Shipwright (Steel/ Wood)10th Pass + ITI in Shipwright/ Carpenter trade
Pipe Fitter / Plumber10th Pass + ITI in Pipe Fitter/ Plumber trade
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)10th Pass + ITI in COPA trade
Other TradesAs per official Naval Dockyard notification – ITI/NCVT certificate required

नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में निकले गए अप्रेंटिस के पद पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Application Fees

UR/ OBC/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए ₹141 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जबकि SC/ ST/ PWD/ WOMEN वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए ₹0 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए करना होगा

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आईटीआई सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र आदि।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Selection Process

अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन Written Exam और Document Verification (DV) के आधार पर किया जाएगा।

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 Salary

अप्रेंटिस के पद पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह उनकी योग्यता और पद एक आधार पर वेतन दिया जाएगा। 

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। (आवेदन लिंक जल्द जारी किया जायेगा)

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।

अगले पेज पर आपके सामने आवेदन शुल्क भुगतान करने का ऑप्शन आएगा, जहां आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment