IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025 : कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर भर्ती, 10वी पास को भी मौका

IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025 : कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर भर्ती, 10वी पास को भी मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025: अगर आप कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर आवेदन करके भर्ती होने का सपना देख रहे हैं। तो कनिष्ठ परिचर समेत अन्य 16 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025 : कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर भर्ती, 10वी पास को भी मौका
IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025

कनिष्ठ सहायक समेत अन्य पदों पर आवेदन प्रकिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 03 सितंबर 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको National Institute of Technology (NIT) के द्वारा निकले गए कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025 Overview

Recruiting BodyIndian Institute of Technology (IIT) Mandi
Post NamesJunior Attendant (Multi-Skilled) and many more
Total Vacancies16 Posts
Application ModeOnline
Application DatesAlready started – check official site for last date
Application Fee₹1,000 / ₹700 / ₹500 / ₹300 (category & post-code wise)
Selection ProcessWritten Test / Skill Test / Interview (post-wise)
Official Websiteiitmandi.ac.in

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Last Date 

कनिष्ठ परिचर समेत 16 अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए 14 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है।

कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Age Limit

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT Mandi) के द्वारा निकाले गए जूनियर अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करे तो अलग अलग पदों के हिसाब से आयु सीमा भी अलग अलग तय की गयी है, जिसका सम्पूर्ण विवरण हमने टेबल के माध्यम से दिया है जरूर चेक करे।

PostMaximum Age Limit
Medical OfficerUp to 40 years
Staff Nurse, Junior Engineer (Civil / Electrical), Junior Superintendent (Rajbhasha & Others)Up to 35 years
Junior Accountant, Driver, Junior Attendant (Multi-Skilled)Up to 30 years

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को National Institute of Technology (NIT) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। 

हालंकि आयु सीमा की गणना जारी होने वाले आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Post Details

Post CodeDesignationTotal Vacancies
001Medical Officer1
002Staff Nurse1
003Junior Engineer (Civil)1
004Junior Engineer (Electrical)1
005Junior Superintendent (Rajbhasha)1
006–007Junior Superintendent (Other Departments)2
008Junior Accountant6
009Driver1
010–011Junior Attendant (Multi-Skilled)2

Also Read : HKRN Ground Coordinator Vacancy 2025: कौशल रोज़गार निगम मे निकली भर्ती, 10वी/12वी पास योग्य

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Education 

National Institute of Technology (NIT) में निकले गए कनिष्ठ परिचर पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं।

National Institute of Technology (NIT) के द्वारा निकले गए अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Application Fees 

UR / OBC / EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए पदों के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

CategoryFor Post Code 001For Post Codes 002–009
Unreserved / EWS₹1,000₹500
OBC (Non-Creamy Layer)₹700₹400
SC / ST / Women / PwBD / ESM₹500₹300

इसके अलावा ST/SC/PWD/FEMALE वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र 
  • पद से संबधित Certificate or Degree आदि।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Selection Process

कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन Written Exam, Skill Test और Document Verification के आधार पर किया जाएगा।

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Salary

कनिष्ठ परिचर समेत अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह उनके पद और योग्यता के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा। 

अन्य पदों पर प्रतिमाह वेतन की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

NIT Junior Assistant Vacacny 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Indian Institute of Technology Mandi (IIT Mandi)  की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।

अगले पेज पर आपके सामने आवेदन शुल्क भुगतान करने का ऑप्शन आएगा, जहां आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका IIT Mandi Junior Attendant Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में NIT Junior Assistant Vacacny 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment