ISDC UG Admission 2025: ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रवेश, कटऑफ लिस्ट

ISDC UG Admission 2025: ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, देखें कटऑफ और आवेदन प्रक्रिया

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ISDC Allahabad: इलाहाबाद (प्रयागराज) के ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज (ISDC) में प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों के लिए शुरू हो चुकी है। कॉलेज की तरफ से जारी किये गए आधिकारिक सूचना के अनुसार, बीए (B.A.), बीएससी (B.Sc.), बीकॉम (B.Com.) और बीए एलएलबी (B.A. LL.B.) में एडमिशन के लिए 11 अगस्त 2025 (सोमवार) से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं।

ISDC UG Admission 2025: ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रवेश, कटऑफ लिस्ट
ISDC UG Admission 2025

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.isdc.ac.in पर जाकर इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी संबंधित संकाय के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना पंजीकरण और आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया और पात्रता

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों और श्रेणियों के लिए कटऑफ अंक जारी किए हैं। जारी कटऑफ के अनुसार जिन्होंने न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त किए है केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे।

कटऑफ का पूरा विवरण

पाठ्यक्रमश्रेणीन्यूनतम अंक पात्रता
बीए (B.A.)अनारक्षित (UR)390 या अधिक
एसटीसभी पंजीकृत अभ्यर्थी
बीएएलएलबी (B.A. LL.B.)अनारक्षित (UR)490 या अधिक
एसटी300 या अधिक
बीकॉम (B.Com.)अनारक्षित (UR)421 या अधिक
एसटीसभी पंजीकृत अभ्यर्थी
बीएससी (गणित)अनारक्षित (UR)390 या अधिक
एसटीसभी पंजीकृत अभ्यर्थी
बीएससी (बायो)अनारक्षित (UR)470 या अधिक
एसटीसभी पंजीकृत अभ्यर्थी

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (http://www.isdc.ac.in)
  • जिस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसका पाठ्यक्रम चयन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवश्यक बातो का ध्यान अवश्य रखे जैसे की अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता व अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अंकपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) अपलोड करें।
  • कॉलेज द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • भरी गयी सभी जानकारी को सही से जांचने के बाद आवेदन सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Read Also – Bank of Baroda Vacancy 2025: सहायक प्रबंधक समेत 330 पदों पर भर्तियां, जाने शैक्षणिक योग्यता – आवेदन प्रकिया

प्रवेश के लिए केवल ऑनलाइन मोड

कॉलेज प्रशासन ने साफ़ साफ़ बताया है कि सभी प्रवेश सिर्फ ऑनलाइन मोड में होंगे। अन्य कोई भी माध्यम वैलिड नहीं है।

CMP डिग्री कॉलेज में PG Admission Cut-Off जारी

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के साथ साथ अब आपको बता दे की, सीएमपी डिग्री कॉलेज ने भी अपने पीजी (Post Graduate) कोर्सेज का नया Cut-off जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में है, उन्हें सोमवार को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

पाठ्यक्रमश्रेणीन्यूनतम अंक पात्रता
एलएलएम (LL.M.)अनारक्षित (UR)190 या अधिक
एलएलबी (LL.B.)अनारक्षित (UR)161 या अधिक
एमए (प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र आदि)नया कटऑफ 10 अगस्त 2025 को जारी

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)

UG प्रवेश प्रारंभ11 अगस्त 2025
PG कटऑफ जारी10-11 अगस्त 2025
प्रवेश प्रक्रिया का तरीकाकेवल ऑनलाइन

छात्रों के लिए जरूरी सलाह (Point To Note)

  • कटऑफ की जांच अप्लाई करने से पहले जरूर करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके तैयार रखें ताकि आवेदन के समय कोई समस्या न हो।
  • आवेदन शुल्क समय पर जमा करें, अन्यथा फॉर्म मान्य नहीं होगा।
  • कटऑफ लिस्ट और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से कॉलेज की वेबसाइट देखें।

निष्कर्ष

आज हमने अपने आर्टिकल में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज (ISDC) और सीएमपी डिग्री कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Search Keywords : ISDC UG Admission 2025, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद एडमिशन, B.A. Admission 2025, B.Sc Admission 2025, B.Com Admission 2025, BA LLB Admission 2025, CMP कॉलेज PG Cutoff 2025, Allahabad College Admission 2025

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment