Eduquity Kya Hai : SSC EXAMS में इसे लेकर क्यों हो रहा बवाल, जाने सभी बात
SSC EXAMS को लेकर बहुत ही बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसमें लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। आखिरकार ऐसी क्या गड़बड़ी एसएससी एग्जाम में हुई? जिसको लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। छात्रों के निशाने पर Eduquity आ गई है। Eduquity Kya Hai जिसको लेकर छात्र बहुत ही बवाल मचा रहे हैं।

SSC EXAMS से संबंधित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ने जंतर मंतर सहित CGO Complex परिसर में भी धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें छात्रों ने Eduquity के ऊपर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। आईए जाने अपने इस आर्टिकल में कि Eduquity के ऊपर ही क्यों बवाल मचा? आखिरकार Eduquity को लाने की वजह क्या है?
Eduquity Kya Hai
Eduquity एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी है। जिसे Eduquity Career Technologies Pvt. Ltd. के नाम से जाना जाता है। इसका मुख्य काम सॉफ्टवेयर को डेवलप करना है। जिसमें यह कंप्यूटर संबंधी इनसाइड सिस्टम को बनाने का काम करता है। जिसका उपयोग किसी डाटा को काॅलेक्ट करने के लिए किया जाता है। Eduquity agency बहुत से ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करवाती है। जो की सीधे तौर पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) से संबंध रखता है।
Eduquity लाने की क्या वजह है?
Eduquity कम्पनी को लाने की सिर्फ एक ही वजह है। जिस कारण से एसएससी ने को Eduquity को हायर किया है। क्योंकि इस कंपनी का अपना सॉफ्टवेयर होता है। जिसको यह डेवलप करती है। जिससे एसएससी के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं का पेपर सेट किया जाए। ताकि एक ही समय में लाखों छात्रों से (CBT) कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का आयोजन करवा कर परीक्षा ली जा सके। इससे EXAMS पेपर को पूरी तरह से डिजिटल रूप रेखा के अंतर्गत लिया जा सके। यही कारण से Eduquity को लाने की वजह दिखाई देती है।
Eduquity से क्यों हो रहा बवाल?
Eduquity पर मचे हुए बवाल का सबसे मुख्य कार्य यह है कि यह एजेंसी एसएससी से होने वाले CGL के एग्जाम का आयोजन करवा रही थी। जिसमें इस एजेंसी ने सॉफ्टवेयर सिस्टम से लेकर EXAMS Centre आयोजन तक और कंप्यूटर तथा माउस और अन्य तरह की परीक्षा के तहत इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी का जिम्मा उठाया था। जिसमें Eduquity agency पूरी तरह से विफल रही है। जिसको लेकर पूरे भारत में छात्र सहित अन्य जानकार लोगों ने Eduquity पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिसमें छात्रों की तरफ से बहुत से ऐसे प्रश्न उठाए गए हैं। जिसका जवाब ना तो SSC के पास है और ना ही Eduquity एजेंसी के पास है। जिस कारण से जंतर मंतर सहित अन्य जगह पर छात्रों के द्वारा CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर Eduquity agency के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
Read Also – Insurance Company Assistant Vacancy 2025: OICL द्वारा सहायक के 500 पदों पर बंपर भर्ती, जाने अंतिम तिथि
EXAMS में क्या गड़बड़ियां हुई?
SSC की तरफ से 24 जुलाई से लेकर 1 अगस्त के बीच में CGL भर्ती से संबंधित परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया था। जिसमें तरकीबन 30 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में छात्रों ने ही बहुत से ऐसे प्रश्न उठाएं हैं। जिनको लेकर एसएससी के द्वारा करवाए जा रहे सीजीएल एग्जाम में हुई गड़बड़ियां सामने नजर आई।
- जिसमें छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान उनके कंप्यूटर माउस सॉफ्टवेयर के ऊपर काम नहीं कर रहे थे।
- कई जगह तो परीक्षा के बीच में ही कंप्यूटर एकदम से बीच में ब्लैंक हो जाए यानि कि बंद पड़ जाए।
- कुछ जगह तो परीक्षा सेंटर को लेकर भी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- कुछ सेंटरों में तो परीक्षाएं भी देरी से शुरू की गई। जिससे छात्र काफी नाराज थे।
इसके अलावा परीक्षा प्रश्न पत्र (question paper) में प्रश्न उत्तर (question answer) भी स्क्रीन के ऊपर नजर आने लगे।
बहुत से छात्र ऐसे थे। जिनका बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाया। जिस कारण से छात्रों को परीक्षा देने में दिक्कत आई अर्थात वह परीक्षा नहीं दे पाए।
Eduquity agency पर गंभीर आरोप
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Eduquity agency पर गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले भी बहुत से ऐसे एग्जाम लिए गए हैं। जिनमें Eduquity का घोटाला नजर आया है। जिसमें रिश्वतखोरी, फर्जी छात्र उम्मीदवार का परीक्षा में बैठना। प्रश्न पेपर का पहले से ही हल हो जाना और जानबूझकर छात्रों को नजदीकी भरेंगे एग्जाम सेंटर से 100-500 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर एग्जाम सेंटर देना। यह सब आरोप Eduquity एजेंसी पर पहले से ही लगते आ रहे हैं। ऐसे में एसएससी पर भी यह प्रश्न उठता है कि इन सब आरोपो के बीच एसएससी ने Eduquity एजेंसी को ही परीक्षाओं की जिम्मेदारी क्यों दी।
SSC परीक्षा को लेकर छात्रों की मांगे
परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद भारत के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया है। ऐसे में छात्रों ने एसएससी के सामने कुछ मांगे रख दी है।
छात्रों ने सबसे पहले तो एसएससी परीक्षा से Eduquity एजेंसी को दूरी बनाए रखने के लिए कहा है अर्थात EXAMS का आयोजन Eduquity एजेंसी से ना करवाया जाए।
ऐसे छात्र जो परीक्षा केंद्र में आई दिक्कतों के कारण परीक्षा नहीं दे पाए अर्थात जिन छात्र की परीक्षाएं रद्द हुई है। ऐसी स्थिति में उन छात्रों की परीक्षाओं का आयोजन फिर से करवाया जाए।
परीक्षा के दौरान तमाम तरह की हुई गड़बड़ियों तथा परीक्षा में आई दिक्कतों की प्रशासनिक स्तर पर जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लेकर सजा दी जाए।
Disclaimer : हम किसी भी विरोध का समर्थन या किसी को भी गलत नहीं ठहराते है। सभी जानकारी इंटरनेट और कुछ न्यूज़ मीडिया से ली गयी है हम किसी भी गड़बड़ी या खबर की पुष्टि नहीं करते। केवल ज्ञान और तथ्य रखने हेतु इस आर्टिकल को लिखा गया है।

Hello friends,
My name is Vishal Verma and I am a content writer with more than 6 years of experience in writing about government jobs, admit cards, exam results and other career updates. I write information for students and job seekers. I have completed my graduation and I am very passionate about writing. Writing is not just my job – I also enjoy it, especially when my writing helps someone else. My aim is only to share useful information in a way that everyone can easily understand. Thank you