LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025: सफाईकर्मी, चौकीदार समेत 474 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मौका 

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025: सफाईकर्मी, चौकीदार समेत 474 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025: अगर आप सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करके भर्ती होना चाहते हैं। तो कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) ने सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत 474 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। 

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025: सफाईकर्मी, चौकीदार समेत 474 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मौका 
LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन प्रकिया 25 जुलाई 2025 से शुरू होने वाले हैं, जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 24 अगस्त 2025 तक ही हैं। 

नीचे अपने इस आर्टिकल में हम आपको कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) के द्वारा निकले गए सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है? और उम्मीदवार कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Overview

Department NameMadhya Pradesh Power Generating Co. Ltd. (MPPGCL)
Posts NameSafaiwala, Group D, Forest Guard and Many More
Total Posts474
Registration Start25 July 2025
Registration Of Last Date24 August 2025
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://www.dssrbkargil.in

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Last Date 

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत 346 पदों पर आवेदन करने के लिए 17 जुलाई 2025 को कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जुलाई 2025, सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त 2025, रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गयी हैं।

अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Age Limit

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत 346 पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) की तरफ से आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

CategoryAge Relaxation
ST/SC/ALC5 years
For Persons with Disabilities (PWD)10 years

हालंकि आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Education 

कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) के द्वारा निकले गए सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता का उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं। केवल कारगिल जिले के निवासी ही आवेदन करने के पात्र हैं।

Post NameEducational Qualification
VLW, Fisheries Guard, Agri, Overseer12th (10+2) Pass in Science/Biology
Forest Guard, Wildlife Guard12th Pass with Science + Physical Standards + 25 km walk test
Driver Grade-II10th Pass + Valid LMV-TRANS Driving License
Electrician, Plumber, Painter, Lineman, Helper10th Pass + NCVT/SCVT Trade Certificate (1–2 years)
X-Ray Assistant, Dental Assistant, Pharmacist12th Pass (Science – Medical) + Relevant Diploma
FMPHW12th Pass (Science – Medical) + FMPHW Diploma
Attendant, Orderly, Chowkidar, Group DMinimum 10th Pass and Maximum 12th Pass
Storekeeper, Lab Attendant, Farash, Cleaner10th to 12th Pass (varies by post)

कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) के द्वारा निकले गए सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर मांगे गए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read Also : Civil Supplies Corporation Vacancy 2025: चौकीदार और हेल्पर के 300 पदों पर भर्ती, 8वीं पास योग्य

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Post Details Category Wise

Post NameVacancies
Fisheries Guard7
Chowkidar3
Veterinary Pharmacist8
Driver-II20
Attendant19
Lineman16
Work Supervisor-I6
Work Watcher/Colie/Mate/Cleaner11
Band Master1
Junior Assistant13
Orderly29
Ground Men7
Electrician-I2
Plumber2
Painter1
Gardner/Mali7
Assistant Storekeeper/Shali Clerk26
Junior Kothiyala1
Class-IV (Chowkidar/Weighman/Watchman)42
Panchayat Account Assistant12
VLW20
Gram Savika2
Mirab (Class-IV)3
Mechanical Store-Keeper/Storekeeper1
Helper4
Cleaner4
Patwari13
Wasil Baqi Nawis6
Junior Instructor Painting Ladakh1
Orderly cum Chowkidar2
Agri. Overseer/Field Assistant-III/Farm Supervisor & Others2
Mali Cum Chowkidar6
Laboratory Attendant2
Assistant Stockman15
Ploughman/Pump Operator/Storeman & Others18
Massenger/Chowkidar2
Screenman3
Supervisor3
Social Worker Grade-II4
Farash1
Forest Guard11
Storekeeper1
Junior Pharmacist3
Junior Assistant/Tehvildar/Casher2
Dental Assistant1
X-Ray Assistant1
FMPHW (Female Multi-Purpose Health Worker)10
Dhabi2
Nursing Orderly21
Safaiwala/Sweeper19
Total474

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Application Fees 

UR वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ₹250 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा SC/ ST/ OBC/ PwBD/ EWS वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ₹200 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से करना होगा।

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र आदि।

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Selection Process

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। केवल सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा गार्ड पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) किया जाएगा।

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Salary

सफाईकर्मी, चौकीदार, वन रक्षक समेत अन्य पदों पर चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रतिमाह न्यूनतम ₹15,500 – ₹1,77,500 तक का वेतन दिया जा सकता हैं। 

LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कारगिल अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (LAHDC-KSSRB) की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। 

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले अपना एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा। (आवेदन लिंक 25 जुलाई 2025 को जारी किया जायेगा)

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसे आपको अच्छे से पढ़कर भर देना है।

इसके बाद आपको पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अगले पेज पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत मे अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपकी स्क्रीन पर एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल में LAHDC KSSRB Group D Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको डिटेल्स के साथ दी हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर सरकारी नौकरी से संबंधित कोई भी जानकारी या फिर अपडेट चाहिए। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और अपडेट लगातार मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment